bell-icon-header
सूरत

SURAT AIRPORT : सूरत एयरपोर्ट कस्टम नोटिफाइड होने के बावजदू भी डोमेस्टिक एयरपोर्ट..!

– सूरत एयरपोर्ट का नाम बदलने की उठी मांग, वेबसाइट पर भी नाम बदलने की गुजारिश

सूरतMay 03, 2019 / 07:33 pm

Divyesh Kumar Sondarva

SURAT AIRPORT : सूरत एयरपोर्ट कस्टम नोटिफाइड होने के बावजदू भी डोमेस्टिक एयरपोर्ट..!

सूरत.
सूरत एयरपोर्ट का नाम बदलने की मांग उठी है। सूरत एयरपोर्ट एक्शन कमेटी ने एयरपोर्ट का नाम बदलने के लिए एयरपोर्ट चेयरमेन को पत्र भेजा है। बताया गया है कि कस्टम नोटिफाइड एयरपोर्ट होने के बावजूद सूरत एयरपोर्ट का नाम डोमेस्टिक एयरपोर्ट की सूची में है।
सूरत एयरपोर्ट पर फरवरी में पहली बार शारजाह से इन्टरनेशनल फ्लाइट पहुंची थी। बाद में यहां से शारजाह के लिए पहली फ्लाइट ने उड़ान भरी थी। इन्टरनेशनल फ्लाइट शुरू होने से पहले सूरत एयरपोर्ट को कस्टम क्लेरीफिकेशन करवाया गया। सूरत एयरपोर्ट को कस्टम नोटिफाइड किया गया। कस्टम नोटिफाइड होने पर ही इन्टरनेशनल फ्लाइट सूरत आई और यहां से उड़ान भरी। सूरत एयरपोर्ट एक्शन कमेटी ने एयरपोर्ट चेयरमेन से मांग की है कि सूरत एयरपोर्ट का नाम बदल कर कस्टम नोटिफाइड एयरपोर्ट किया जाए। आज भी सूरत एयरपोर्ट का नाम डोमेस्टिक एयरपोर्ट की सूची में शामिल है। वेबसाइट पर भी नाम में बदलाव करने की मांग की गई है।

Hindi News / Surat / SURAT AIRPORT : सूरत एयरपोर्ट कस्टम नोटिफाइड होने के बावजदू भी डोमेस्टिक एयरपोर्ट..!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.