सूरत

सूडा का 505 करोड़ बजट पेश, रखा विकास का खाका

बजट में आउटर रिंगरोड के लिए 40 करोड़ रुपए आवंटित,

सूरतMar 11, 2020 / 09:51 pm

विनीत शर्मा

सूडा का 505 करोड़ बजट पेश, रखा विकास का खाका

सूरत. सूडा बोर्ड की बुधवार को हुई बैठक में 505 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी गई। सूडा की आय 397 करोड़ रुपए होगी, जिसमें 35.27 करोड़ सरकार की ग्रांट से आएगा। बजट में सात टीपी तैयार करने का प्रावधान किया गया है।
सूडा के बजट 2020-21 में विकास का खाका सामने रखा गया है। सात नई टीपी के निर्माण के साथ ही कई अन्य प्रोजेक्ट्स को हाथ में लिया गया है। बजट में आउटर रिंगरोड के लिए 40 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। इसके अलावा सूडा के गांवों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए दस करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। तापी शुद्धिकरण मास्टर प्लान के लिए सूडा अपने हिस्से की 250 करोड़ रुपए की राशि सूरत महानगर पालिका को देगी।
टीपी 30 में विकास के लिए 120 करोड़ और टीपी 35 में 150 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इस रकम से जलापूर्ति और ड्रेनेज के काम कराए जाएंगे। रास्तों के लिए 250 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। दांडी रोड को फोरलेन करने का काम हाथ में लिया गया है। बजट में इसके लिए 70.44 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 25 करोड़ रखे गए हैं।

Hindi News / Surat / सूडा का 505 करोड़ बजट पेश, रखा विकास का खाका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.