जानकारी के अनुसार डिंडोली निवासी मधुस्मिता (22) कामरेज के एक कॉलेज में बीएड कर रही थी। वह सोमवार सुबह घर से कॉलेज जाने की बात बता कर निकली थी लेकिन फिर घर नहीं लौटी। दोपहर बाद तक उसके नहीं लौटने पर परिजनों ने उसके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन संपर्क नहीं हुआ। उन्होंने खोजबिन शुरू की लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चला। रात नौ बजे उन्होंने फिर कॉल किया तो फोन खटोदरा थाने के पुलिसकर्मी ने रीसीव किया और बताया कि उसे न्यू सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस पर परिजन तुंरत न्यू सिविल अस्पताल पहुंचे लेकिन उनके अस्पताल पहुंचने से पहले ही चिकित्सकों ने मधुस्मिता को मृत घोषित किया। वहीं खटोदरा पुलिस ने बताया कि मधुस्मिता एक युवक के साथ शाम को वेसू राजड्रीम कॉम्प्लेक्स स्थित एक कॉफी शॉप में आई थी। जहां करीब पांच बजे वह बेसुध हो गई। उसके साथ आए युवक कॉफी शॉप के संचालकों ने 108 एम्बुलेस से उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया।
नहीं दर्ज किया हत्या का मामला : मामले की जांच कर रहे पुलिस उप निरीक्षक केपी जाड़ेजा ने बताया कि छात्रा के साथ जो युवक था। वह पूर्व में उसका सहपाठी था और छात्रा से उसकी मित्रता थी। प्राथमिक पूछताछ में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। न ही कोई जहर खाने की बात सामने आई है। बहरहाल, फोरेन्सिक जांच के लिए नमूने लिए गए है। वहीं, छात्रा के मित्रों परिचितों से भी पूछताछ कर घटना की छानबीन की जा रही है।
परिवार वालों का कहना है कि जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी जाए। इसके अलावा उसे अस्पताल लाने वाले लडक़े के खिलाफ भी जांच की जानी चाहिए। पिता के मुम्बई से आने के बाद दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम शुरू हुुआ। लेकिन शाम तक परिवार ने शव का कब्जा नहीं लिया गया था।
मौत का कारण स्पष्ट नहीं, नमूने भेजे हैं :
मंगलवार को न्यू सिविल अस्पताल में छात्रा के शव का फोरेन्सिक पोस्टमार्टम हुआ। फोरेन्सिक विभाग के एचओडी डॉ. गणेश गोवेकर ने बताया कि लडक़ी की मौत का स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है। जहर या कोई अन्य चीज खाने की आशंका के चलते शव से नमूने लेकर फोरेन्सिक लैब में भेजे हैं। इसके अलावा उसके साथ जोर जबरदस्ती के भी कोई निशान नहीं मिलेम शारीरिक संबंध बनाने की जांच के लिए भी नमूने भेजे गए हैं।