पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि ट्रेन संख्या 09013/09014 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल के अप-डाउन में दो फेरे चलाए जाएंगे। ट्रेन संख्या 09013 मुंबई-अहमदाबाद स्पेशल शुक्रवार, 13 अक्टूबर को मुंबई से रात 9.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी प्रकार, वापसी में ट्रेन संख्या 09014 अहमदाबाद-मुंबई स्पेशल रविवार, 15 अक्टूबर को अहमदाबाद से सुबह 4.00 बजे रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 12.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में दादर, बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत एवं वडोदरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में द्वितीय एसी, तृतीय एसी, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। ट्रेन संख्या 09013 एवं 09014 की बुकिंग 12 अक्टूबर से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। यह ट्रेन विशेष किराये पर स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी।