scriptभारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच देखने जाने वालों के लिए स्पेशल ट्रेन | Special train for those going to watch India-Pakistan cricket match | Patrika News
सूरत

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच देखने जाने वालों के लिए स्पेशल ट्रेन

– पश्चिम रेलवे मुंबई सेंट्रल और अहमदाबाद के बीच चलाएगी सुपरफास्ट ट्रेन

सूरतOct 12, 2023 / 09:42 pm

Sanjeev Kumar Singh

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच देखने जाने वालों के लिए स्पेशल ट्रेन

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच देखने जाने वालों के लिए स्पेशल ट्रेन

सूरत. अहमदाबाद में होने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच देखने जाने के लिए प्रशंसकों की भीड़ उमडऩे वाली है। पश्चिम रेलवे ने क्रिकेट प्रशंसकों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए मुंबई सेंट्रल और अहमदाबाद के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। इसमें बुकिंग 12 अक्टूबर से शुरू होगी और विशेष किराया लागू रहेगा।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि ट्रेन संख्या 09013/09014 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल के अप-डाउन में दो फेरे चलाए जाएंगे। ट्रेन संख्या 09013 मुंबई-अहमदाबाद स्पेशल शुक्रवार, 13 अक्टूबर को मुंबई से रात 9.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी प्रकार, वापसी में ट्रेन संख्या 09014 अहमदाबाद-मुंबई स्पेशल रविवार, 15 अक्टूबर को अहमदाबाद से सुबह 4.00 बजे रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 12.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में दादर, बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत एवं वडोदरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में द्वितीय एसी, तृतीय एसी, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। ट्रेन संख्या 09013 एवं 09014 की बुकिंग 12 अक्टूबर से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। यह ट्रेन विशेष किराये पर स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी।

Hindi News / Surat / भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच देखने जाने वालों के लिए स्पेशल ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो