सूरत

दादर और बीकानेर के बीच विशेष ट्रेन कल से

– बुकिंग शुरू
 

सूरतJan 16, 2021 / 10:20 pm

Sanjeev Kumar Singh

दादर और बीकानेर के बीच विशेष ट्रेन कल से

सूरत.
पश्चिम रेलवे ने दादर एवं बीकानेर के बीच अतिरिक्त विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। इसमें बुकिंग 17 जनवरी से शुरू होगी।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि दादर एवं बीकानेर के बीच 17 जनवरी से अगली सूचना मिलने तक विशेष एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। ट्रेन सं. 04708 दादर-बीकानेर विशेष ट्रेन 18 जनवरी को दादर से दोपहर 12.35 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 04707 बीकानेर-दादर विशेष ट्रेन 17 जनवरी को बीकानेर से सुबह 7.50 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7.10 बजे दादर पहुंचेगी। यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में यह ट्रेन बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत, भरुच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, कलोल, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, पिंडवाड़ा, जवाई बांध, फालना, रानी, सोमेसर, मारवाड़, पाली मारवाड़, लूनी, जोधपुर, रायका बाग, गोटन, मेड़ता रोड, मारवाड़ मुंडवा, नागौर और नोखा स्टेशनों पर ठहरेगी।
बांद्रा-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस 17 से होगी शुरू

सूरत. पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनस और गोरखपुर के बीच अतिरिक्त विशेष साप्ताहिक सुपरफास्ट अंत्योदय एक्सप्रेस चलाने का निर्णय किया है। इस ट्रेन में बुकिंग 15 जनवरी से शुरू होगी।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकार सुमित ठाकुर ने बताया कि बांद्रा टर्मिनस- गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष अंत्योदय एक्सप्रेस 17 जनवरी से अगले आदेश तक चलेगी। ट्रेन सं. 09033 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष अंत्योदय एक्सप्रेस 17 जनवरी से प्रत्येक रविवार को बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से सुबह 5.10 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 3.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 09034 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष अंत्योदय एक्सप्रेस 19 जनवरी से प्रत्येक मंगलवार को गोरखपुर से सुबह 3.25 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

Hindi News / Surat / दादर और बीकानेर के बीच विशेष ट्रेन कल से

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.