सूरत

SOU SPECIAL NEWS: केवडिय़ा पहुंचे संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव

– यूएनओ महासचिव के केवडिय़ा पहुंचने पर परंपरागत तरीके से हुआ स्वागत

सूरतOct 19, 2022 / 08:23 pm

Dinesh Bhardwaj

SOU SPECIAL NEWS: केवडिय़ा पहुंचे संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव

नर्मदा. संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एन्टोनियो गुटेरेस बुधवार को केवडिय़ा पहुंचे। भारतीय वायुसेना के विशेष हैलीकॉप्टर चिनूक से केवडिय़ा हैलीपेड पर उतरे यूएनओ महासचिव का स्वागत नर्मदा जिला कलक्टर श्वेता तेवतिया समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने किया और बाद में गरबा व डांडिया रास के साथ परंपरागत तरीके से भी एंटोनियों गुटेरेस का स्वागत वहां किया गया।
गुरवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के 120 देशों के राजदूतों की उपस्थिति में केवडिय़ा में लाइफ मिशन का उद्घाटन करेंगे और इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियों गुटेरेस भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। मिशन लाइफ कार्यक्रम के दौरान लाइफ स्टाइल, हैंडबुक, लोगो फॉर द एन्वायरमेंट टेग लाईन का भी प्रधानमंत्री मोदी के हाथों शुभारंभ किया जाएगा।

-सुबह नौ बजे आएंगे पीएम मोदी


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को केवडिय़ा आएंगे। वे सुबह नौ बजे स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के पास स्थित हैलीपेड पर उतरेंगे। केवडिय़ा में वह मिशन लाइफ का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पीएम पर्यावरण के लिए जीवन शैली अभियान की भी शुरुआत करेंगे। केवडिय़ा में आयोजित हैड ऑफ मिशन कांफ्रेंस को लेकर पूरे केवडिय़ा को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

-चिनूक हैलीकॉप्टर का मेहमाननवाजी में उपयोग


विश्वभर में विभिन्न मिशन पर तैनात भारतीय राजदूत व हाई कमिश्नरों की हैड ऑफ मिशन कांफ्रेंस की शुरुआत बुधवार से केवडिय़ा में हुई है। गुरुवार को पीएम के साथ यूएनओ के महासचिव सरदार वल्लभभाई पटेल की विश्व में सबसे ऊंची प्रतिमा पर जाकर सरदार पटेल को श्रद्धासुमन प्रकट करेंगे। कांफ्रेंस में सभी अति विशिष्ट मेहमानों को केवडिय़ा लाने के लिए बुधवार को भारतीय वायुसेना के चिनुक हैलीकॉप्टर्स का उपयोग किया गया।

Hindi News / Surat / SOU SPECIAL NEWS: केवडिय़ा पहुंचे संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.