-चांदी का निशान अर्पण
श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम के पांचवें पाटोत्सव अवसर पर पोद्दार परिवार की ओर से निशान यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का आयोजन वेसू स्थित कैपिटल ग्रीन सोसायटी से किया गया और श्रद्धालु बाद में नाचते-गाते श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम पहुंचे और यहां पर सवा किलो चांदी के निशान के साथ अन्य निशान ध्वज बाबा के दरबार में समर्पित किए गए।
भक्तों को विशेष बधाई एवं छप्पन भोग प्रसाद पूजा विधान के बाद महाआरती की गई एवं बाबा श्याम को छप्पन भोग परोसा गया और इसके पश्चात् उपस्थित सभी भक्तों ने पाटोत्सव का महाप्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में दोपहर तीन बजे से सुंदरकांड पाठ का वाचन हुआ और शाम छह बजे से भजन संध्या आयोजित की गई। पाटोत्सव के अवसर पर ट्रस्ट द्वारा सभी भक्तों को विशेष बधाई एवं छप्पन भोग प्रसाद वितरित किया गया।