scriptSHRISHYAM MANDIR, SURATDHAM: पीत रंग में रंगा बाबा श्याम का दरबार | SHRISHYAM MANDIR, SURATDHAM: Baba Shyam's court painted in yellow colo | Patrika News
सूरत

SHRISHYAM MANDIR, SURATDHAM: पीत रंग में रंगा बाबा श्याम का दरबार

-पांचवें पाटोत्सव मौके पर श्रद्धालु भी पीले रंग में आए नजर, कई कार्यक्रमों के साथ समारोह का समापन

सूरतFeb 05, 2022 / 09:12 pm

Dinesh Bhardwaj

SHRISHYAM MANDIR, SURATDHAM: पीत रंग में रंगा बाबा श्याम का दरबार

SHRISHYAM MANDIR, SURATDHAM: पीत रंग में रंगा बाबा श्याम का दरबार

सूरत. श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम का पांचवां पाटोत्सव शनिवार को बसंत पंचमी के मौके पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान बाबा श्याम का दरबार पीत रंग में विशेष रूप से शृंगारित किया गया और श्रद्धालु भी ज्यादातर पीले रंग में ही पाटोत्सव मौके पर रंगे नजर आए।
दो दिवसीय पाटोत्सव समारोह में शुक्रवार को श्रीश्याम अखंड ज्योत पाठ का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया गया और इसके बाद शनिवार सुबह पाटोत्सव विधान पूजन का आयोजन किया गया और इसमें श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष रामप्रकाश रुंगटा समेत अन्य श्रद्धालु शामिल रहे। पूजा विधान के बाद महाआरती की गई एवं बाबा श्याम को छप्पन भोग परोसा गया और इसके पश्चात् उपस्थित सभी भक्तों ने पाटोत्सव का महाप्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में दोपहर तीन बजे से सुंदरकांड पाठ का वाचन हुआ और शाम छह बजे से भजन संध्या आयोजित की गई। पाटोत्सव के अवसर पर ट्रस्ट द्वारा सभी भक्तों को विशेष बधाई एवं छप्पन भोग प्रसाद वितरित किया गया।
ट्रस्ट के कपीश खाटूवाला ने बताया कि पाटोत्सव पूजा के साथ शनिवार को दो दिवसीय आयोजन का समापन हो गया। आयोजन के दौरान श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा श्रीश्याम अखण्ड ज्योत पाठ, सुंदरकाण्ड पाठ, पाटोत्सव विधान पूजा, भजन संध्या आदि कार्यक्रम हुए।
-चांदी का निशान अर्पण
श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम के पांचवें पाटोत्सव अवसर पर पोद्दार परिवार की ओर से निशान यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का आयोजन वेसू स्थित कैपिटल ग्रीन सोसायटी से किया गया और श्रद्धालु बाद में नाचते-गाते श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम पहुंचे और यहां पर सवा किलो चांदी के निशान के साथ अन्य निशान ध्वज बाबा के दरबार में समर्पित किए गए।

भक्तों को विशेष बधाई एवं छप्पन भोग प्रसाद

पूजा विधान के बाद महाआरती की गई एवं बाबा श्याम को छप्पन भोग परोसा गया और इसके पश्चात् उपस्थित सभी भक्तों ने पाटोत्सव का महाप्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में दोपहर तीन बजे से सुंदरकांड पाठ का वाचन हुआ और शाम छह बजे से भजन संध्या आयोजित की गई। पाटोत्सव के अवसर पर ट्रस्ट द्वारा सभी भक्तों को विशेष बधाई एवं छप्पन भोग प्रसाद वितरित किया गया।
SHRISHYAM MANDIR, SURATDHAM: पीत रंग में रंगा बाबा श्याम का दरबार

Hindi News / Surat / SHRISHYAM MANDIR, SURATDHAM: पीत रंग में रंगा बाबा श्याम का दरबार

ट्रेंडिंग वीडियो