सूरत

SHRAWAN SPECIAL NEWS: वाघेचा धाम टू आशापुरा हनुमान मंदिर…दौड़ते हुए पहुंची डाक कांवड़

-10 श्रद्धालु डाक कांवडिय़ों ने 55 किलोमीटर की दूरी मात्र ढाई घंटे में की पूरी-उधना स्थित मंदिर में डाक कांवड़ चढ़ाने से पहले धूमधाम से निकली शोभायात्रा

सूरतJul 18, 2022 / 08:19 pm

Dinesh Bhardwaj

SHRAWAN SPECIAL NEWS: वाघेचा धाम टू आशापुरा हनुमान मंदिर…दौड़ते हुए पहुंची डाक कांवड़

सूरत. भगवान भोलेनाथ के प्रिय श्रावण मास में गुजरात की औद्योगिक राजधानी सूरत में जो दृश्य सोमवार को दिखा वो अकसर उत्तरप्रदेश के हरिद्वार व बिहार-झारखंड के सुल्तानगंज और बाबा बैजनाथ धाम में खूब दिखता है। श्रावण के पहले सोमवार को सूरत में पहली बार वाघेचा धाम से आशापुरा हनुमान-महादेव मंदिर तक डाक कांवड़ चढ़ाने का धार्मिक आस्था से भरा-पूरा नजारा देखने को मिला है।
श्रावण के दौरान शहर में विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं की ओर से तापी व नर्मदा नदी के घाट से कांवड़ में जल भरकर कांवड़ यात्रा के आयोजनों का दौर रविवार से ही शुरू हो चुका है। श्रावण के पहले सोमवार को ही सूरत मूवर्स एंड पैकर्स एसोसिएशन की ओर से बारडोली के निकट तापी नदी तट पर स्थित वाघेचा धाम से सूरत के उधना में आशानगर स्थित आशापुरा हनुमान-महादेव मंदिर तक पहली बार डाक कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। वाघेचा धाम से आशापुरा हनुमान-महादेव मंदिर तक 55 किलोमीटर की दूरी को डाक कांवड़ में दौड़ते हुए पूरी करने के लिए एसोसिएशन के 10 श्रद्धालु कांवडिय़ों के साथ अन्य सेवादार श्रद्धालु रविवार रात्रि ही वाघेचा धाम पहुंच गए थे। सोमवार सुबह सभी श्रद्धालुओं ने तापी स्नान के बाद विधिविधान से डाक कांवड़ की पूजा-अर्चना की और वाघेचा धाम से साढ़े सात बजे डाक कांवड़ की दौड़ते हुए शुरुआत की। डाक कांवड़ लेकर दौड़ते हुए वाघेचा धाम से उधना स्थित आशापुरा हनुमान-महादेव मंदिर तक 55 किलोमीटर की दूरी मात्र ढाई घंटे में सुबह दस बजे तक तय कर पहुंचने वालों में रोहित चौधरी, रामकुमार चौधरी, जितेंद्र राजपूत, रोहित जोशी, हरीश शर्मा, अमित चौधरी, चरण शर्मा, दीपक राठौड़, अजीत जाट, देवेंद्र किशन सांगवान डाक कांवडि़ए शामिल थे।
-सेवादार भी साथ में रहे तैनात

55 किलोमीटर के रास्ते में दौड़ते डाक कांवडिय़ों की देखभाल के लिए सूरत मूवर्स एंड पैकर्स एसोसिएशन के सदस्य व पदाधिकारी सेवादार के रूप में तैनात रहे। सात मोटरसाइकिल व तीन-चार कार में सभी तरह की सुविधाओं के साथ 40 सदस्यों की टीम भी वाघेचा धाम से डाक कांवडिय़ों के साथ लगातार रही। इसमें एसोसिएशन के प्रदीप शर्मा, प्रकाश स्वामी, पंकज यादव, कैलाश सैनी आदि शामिल थे। डाक कांवडिय़ों के आशापुरा हनुमान-महादेव मंदिर पहुंचने पर शोभायात्रा भी निकाली गई और इसमें बड़ी संख्या में कई श्रद्धालु मौजूद थे।
-पहला प्रयास रहा सार्थक

श्रावण के पहले सोमवार को सूरत में पहली बार 55 किलोमीटर लम्बी डाक कांवड़ यात्रा निकाली गई। डाक कांवड़ यात्रा का काफी समय से सूरत मूवर्स एंड पैकर्स एसोसिएशन के सदस्यों के मन में विचार था जो सोमवार को सार्थक साबित हो गया।
प्रकाश स्वामी, उपाध्यक्ष, सूरत मूवर्स एंड पैकर्स एसोसिएशन।

-हरिद्वार से उठा चुके हैं डाक कांवड़

श्रावण मास के पहले सोमवार को सूरत में पहली बार वाघेचा धाम से निकली डाक कांवड़ यात्रा में शामिल रहे श्रद्धालु डाक कांवडिय़ों ने राजस्थान पत्रिका को बताया कि सूरत में अवश्य डाक कांवड़ पहली बार निकाली गई है, लेकिन इससे पहले वे लोग उत्तराखंड स्थित हरिद्वार से गंगाजल डाक कांवड़ में लेकर दौड़ते हुए राजस्थान तक आए हैं। श्रावण मास में डाक कांवड़ यात्रा हरियाणा, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड के समान राजस्थान के शेखावाटी अंचल में स्थित सीकर, चुरु, झुंझुनूं के अलावा अब श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में भी खूब निकलती है।

Hindi News / Surat / SHRAWAN SPECIAL NEWS: वाघेचा धाम टू आशापुरा हनुमान मंदिर…दौड़ते हुए पहुंची डाक कांवड़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.