scriptSHRAVAN MASS: सजे शिवालय, शिव साधना शुरू | SHRAVAN MASS: Adorned pagoda, Shiva Sadhana begins | Patrika News
सूरत

SHRAVAN MASS: सजे शिवालय, शिव साधना शुरू

शिवालयों में श्रद्धालुओं ने मौजूद रहकर जलाभिषेक

सूरतJul 14, 2022 / 10:21 am

Dinesh Bhardwaj

SHRAVAN MASS: सजे शिवालय, शिव साधना शुरू

SHRAVAN MASS: सजे शिवालय, शिव साधना शुरू

सूरत. त्रिनेत्रधारी भगवान महादेव की आराधना का पवित्र श्रावण मास गुरुवार से शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर सुबह से ही शहर के कई क्षेत्रों में स्थित शिवालयों में श्रद्धालुओं ने मौजूद रहकर जलाभिषेक किया और भगवान महादेव की भक्तिभाव से आराधना करेंगे।
श्रावण कृष्णपक्ष की शुरुआत गुरुवार से होने के साथ ही शहर में बसे उत्तर भारत के प्रवासी श्रद्धालुओं शिव आराधना प्रारम्भ कर देंगे वहीं, गुजरात और महाराष्ट्र के श्रावण मास की शुरुआत पंद्रह दिन बाद श्रावण शुक्ल प्रतिपदा से होगी। श्रावण मास की शुरुआत से पूर्व बुधवार संध्या को शहर के परवत पाटिया, पुणागांव, गोडादरा, उधना, पांडेसरा, बमरोली, भटार, घोडदौड़ रोड, सिटीलाइट, अलथाण, वेसू समेत कई क्षेत्र के शिवालयों में सजावट की गई है। गुरुवार सुबह से ही शहर में अधिकांश इलाकों के शिवालयों में श्रद्धालु ताम्रपात्र में दुग्ध मिश्रित जल के साथ शिवलिंग का जलाभिषेक कर भगवान महादेव की भक्तिभाव से आराधना करेंगे। श्रावण मास के दौरान शहर में कांवड़ यात्रा का दौर भी शनि-रवि से प्रारम्भ हो जाएगा।
-शिवमह्मिन स्त्रोत पाठ की शुरुआत


आषाढ़ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा बुधवार से ही बालासा भक्त मंडल की ओर से शिवमह्मिन स्त्रोत पाठ की शुरुआत कर दी गई है। पूरे श्रावण मास के दौरान मंडल की ओर से शिवमह्मिन स्त्रोत पाठ के आयोजन शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में भक्तिभाव के साथ किए जाएंगे। मंडल के जगदीश कोठारी ने बताया कि बुधवार को पाठ की शुरुआत डुंभाल स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर प्रांगण से की गई। शिवमह्मिन स्त्रोत पाठ से पूर्व पं. धनराज शास्त्री ने भगवान शिव की दुग्ध व बिल्वपत्रों से पूजा-आराधना की गई। पाठ के दौरान मंडल के सदस्य एक स्वर में शिवमहिम्न स्त्रोत, शिवमानस पूजा, रुद्राष्टकम के अलावा कई भजनों की प्रस्तुति भी देंगे।
SHRAVAN MASS: सजे शिवालय, शिव साधना शुरू
पूर्णिमा पदयात्रा में गूंजे जयकारे


श्रीसोमोलाई हनुमान मंदिर ट्रस्ट की ओर से आषाढ़ पूर्णिमा बुधवार को पूर्णिमा निशान पदयात्रा का आयोजन सिटीलाइट स्थित सुरम्य अपार्टमेंट प्रांगण से सुबह 7.30 बजे से किया गया। सोमोलाई बालाजी महाराज के जयकारों के साथ भजन गाते हुए यात्रा में शामिल श्रद्धालु शहर के मुख्य मार्ग घोड़दौडऱोड, टर्निंग पॉइंट, मजूरागेट होते हुए रिंगरोड स्थित श्रीसोमोलाई बालाजी मंदिर पहुंचे । यहां पर संकटमोचन श्री बालाजी महाराज के चरणों में निशान ध्वज अर्पित कर सभी ने धोक लगाकर मनोकामना पूर्ति आशीर्वाद लिया। बाद में सभी श्रद्धालु गुरु पूर्णिमा पर्व में शामिल हुए।
SHRAVAN MASS: सजे शिवालय, शिव साधना शुरू
परवत पाटिया क्षेत्र से निकली पदयात्रा


आषाढ़ पूर्णिमा के मौके पर श्रीखेतेश्वर पैदल यात्रा संघ की ओर से बुधवार सुबह 80वीं पदयात्रा का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। पदयात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुष निशान ध्वज के साथ शामिल रहे। पदयात्रा सुबह विधिविधान से परवत पाटिया स्थित संत श्रीखेतेश्वर सर्कल से दाता के जयकारों के साथ रवाना हुई और मॉडलटाउन, भाठेना ब्रिज, रोकडिय़ा हनुमान मंदिर होकर खटोदरा स्थित संत श्रीखेतेश्वर मंदिर पहुंची। यहां पर बाद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इस दौरान संघ के संयोजक महेंद्रसिंह राजपुरोहित, लाभार्थी लक्ष्मणसिंह, राजपुरोहित युवा फाउंडेशन के अध्यक्ष गोपालसिंह, कोषाध्यक्ष जगदीश झाड़ोली, पूर्व अध्यक्ष प्रकाशसिंह, हनुमानसिंह समेत अन्य कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे। बाद में गुरु पूर्णिमा उत्सव गोडादरा स्थित आशीर्वाद बंगलॉज में संघ के गंगासिंह के निवास पर ब्रह्मलीन गुरुदेव खेतेश्वर महाराज की चरण पादुका पूजन के साथ मनाया गया।
SHRAVAN MASS: सजे शिवालय, शिव साधना शुरू

Hindi News/ Surat / SHRAVAN MASS: सजे शिवालय, शिव साधना शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो