
SHARDIYA NAVRATRA PARV: रामलीला की हुई शुरुआत
सूरत. नवरात्र पर्व के उपलक्ष में श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट की ओर से 44वें श्री रामलीला महोत्सव की शुरुआत रविवार रात वेसू में रिलायंस मार्केट के सामने सूरत महानगरपालिका के रामलीला मैदान में की गई है। इस मौके पर रात आठ बजे रामलीला के रंगमंच पर आमंत्रित मेहमानों के साथ ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलन किया और बाद में वृंदावन के रासाचार्य त्रिलोकचंद शर्मा के सानिध्य में 35 सदस्यीय श्रीहित राधावल्लभ रासलीला मंडली के कलाकारों ने मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र की विभिन्न लीलाओं का जीवंत मंचन प्रारम्भ किया। रविवार रात रामलीला के मंचन के दौरान कलाकारों ने श्रीगणेश पूजन व नारद मोह की लीला का मंचन किया। वहीं, सोमवार रात को रामलीला में रावण जन्म, राम जन्म व विश्वामित्र आगमन की लीला का मंचन किया जाएगा।
खूब चला पितरों की तृप्ति व भक्ति का दौर
सूरत. भाद्रपद पूर्णिमा से शुरू हुए सोलह दिवसीय श्राद्धपक्ष की पूर्णाहुति आश्विन अमावस्या को सर्वदेव पितृ पूजन के साथ रविवार को हो गई। सर्वदेव पितृ अमावस्या के मौके पर घर-घर में पितरों की तृप्ति व भक्ति का दौर चला। सोलह दिवसीय श्राद्ध पक्ष में मांगलिक आयोजन पर रोक के बीच पितृभक्ति का दौर खूब चला। तिथि मुताबिक पितरों की तृप्ति और मुक्ति के लिए श्रद्धालुओं ने पंडितों की उपस्थिति में कई तरह के धार्मिक आयोजनों में व्यस्त रहे। इस दौरान वे तापी स्नान, पिंडदान, यज्ञ-हवन, अनुष्ठान, जरूरतमंद को दान आदि की धार्मिक प्रक्रिया में सक्रिय रहे। श्राद्ध पक्ष की पूर्णहुति के मौके पर रविवार को सिद्धकुटीर, अश्विनीकुमार, कुरुक्षेत्र, नानपुरा समेत अन्य क्षेत्रों में तापी घाट पर शिवालयों व मंदिरों में सामूहिक श्राद्ध के आयोजन भी किए गए। वहीं, गौ, श्वान, कौए आदि को ग्रास देने गौशाला, तापी पुल व अन्य स्थलों पर श्रद्धालु सर्वदेव पितृ अमावस्या के मौके पर दिखाई दिए।
-प्रेमप्रकाश आश्रम में यज्ञ
सर्वदेवपितृ अमावस्या के मौके पर रविवार को सिटीलाइट स्थित प्रेमप्रकाश आश्रम में स्वामी ब्रह्मानंद शास्त्री के सानिध्य में यज्ञ-हवन, सत्संग-कीर्तन, भंडारा आदि के आयोजन किए गए। कार्यक्रम के दौरान संत नारायणदास, पं. भुपेंद्र दवे, ट्रस्ट के शोभाराम गुलाबवानी, नामदेव, राम दासानी, रमेश जेठवानी, प्रताप तनवानी समेत अन्य लोग मौजूद थे।
Published on:
25 Sept 2022 09:13 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
