सूरत शहर जिला कांग्रेस समिति समिति के अध्यक्ष हसमुख देसाई की अगुवाई में कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। हसमुख देसाई ने बताया कि सचिन जीआईडीसी में हुए आग हादसे में चार श्रमिकों की मौत हुई है और 15 से अधिक श्रमिक घायल हुए हैं। अब तक मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए किसी तरह के मुआवजे का ऐलान नहीं किया गया है। हमारी मांग है कि मुआवजा घोषित किया जाए और श्रमिकों के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए हादसे के लिए जिम्मेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। गौरतलब है कि शनिवार रात सचिन जीआईडीसी की अनुपमा रासायनिक में बॉयलर में ब्लास्ट के बाद भीषण आग लगी थी और हादसे में चार श्रमिकों की मौत हो गई थी तथा 15 श्रमिक घायल हो गए थे।
एल.पी. सवाणी रोड पर पड़ा गड्ढा, मनपा ने लगाए बैरिकेट
सूरत. शहर में सडक़ों पर गड्ढे पडऩे का सिलसिला जारी है। मंगलवार को एल.पी. सवाणी रोड पर बड़ा गड्ढा पडऩे से वाहन चालकों को परेशान होना पड़ रहा है। हादसे को रोकने के लिए मनपा ने बैरिकेट लगाकर गड्ढे को कॉर्डन किया है।
शहर में मानसून के दौरान हुई भारी बारिश से शहर की अधिकतर सडक़ें खस्ताहाल हो गई थी। कई जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए थे, जिसे लेकर राजनीति भी गरमाई थी। अगस्त के बाद से मनपा ने सडक़ों का मरम्मत कार्य शुरू किया था। दो-दिन से शहर में हुई भारी बारिश के कारण पैचवर्क की गई सडक़ों से मटीरियल फिर धुलने लगा है और हालात फिर पहले जैसे हो गए हैं। मंगलवार को एल.पी. सवाणी रोड पर सडक़ के बीचों-बीच बड़ा गड्ढा पड़ गया। गड्ढा इतना बड़ा है कि वाहन अंदर समा जाए। जानकारी मिलने पर मनपा अधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसा रोकने के लिए बैरिकेट लगाकर एरिया कॉर्डन किया।
सूरत. शहर में सडक़ों पर गड्ढे पडऩे का सिलसिला जारी है। मंगलवार को एल.पी. सवाणी रोड पर बड़ा गड्ढा पडऩे से वाहन चालकों को परेशान होना पड़ रहा है। हादसे को रोकने के लिए मनपा ने बैरिकेट लगाकर गड्ढे को कॉर्डन किया है।
शहर में मानसून के दौरान हुई भारी बारिश से शहर की अधिकतर सडक़ें खस्ताहाल हो गई थी। कई जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए थे, जिसे लेकर राजनीति भी गरमाई थी। अगस्त के बाद से मनपा ने सडक़ों का मरम्मत कार्य शुरू किया था। दो-दिन से शहर में हुई भारी बारिश के कारण पैचवर्क की गई सडक़ों से मटीरियल फिर धुलने लगा है और हालात फिर पहले जैसे हो गए हैं। मंगलवार को एल.पी. सवाणी रोड पर सडक़ के बीचों-बीच बड़ा गड्ढा पड़ गया। गड्ढा इतना बड़ा है कि वाहन अंदर समा जाए। जानकारी मिलने पर मनपा अधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसा रोकने के लिए बैरिकेट लगाकर एरिया कॉर्डन किया।