सूरत

सामूहिक दीक्षा लेने वाले 75 दीक्षार्थियों का राजसी अभिवादन

– ङ्क्षसहसत्वोत्सव में हुआ पुस्तक विमोचन
– डॉ.सैयदना साहब के जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम भूपेन्द्र पटेल

सूरतNov 25, 2021 / 09:13 pm

Dinesh M Trivedi

सामूहिक दीक्षा लेने वाले 75 दीक्षार्थियों का राजसी अभिवादन

सूरत. वेसू आध्यात्मनगरी में हो रहे 75 मुमुक्षुओं के सामूहिक दीक्षा समारोह में बुधवार को दीक्षार्थियों का राजसी अभिवादन हुआ। इसमें मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, मंत्री दर्शना जरदोष, राज्यमंत्री हर्ष संघवी, कनुदेसाई, विनोद मोरडिया, पुर्णेश मोदी व मुकेश पटेल समेत राज्य व केन्द्र सरकार के विभिन्न महकमों के कर्मचारी मौजूद रहे।
इस मौके जीवन में छिपे आंतरिक रत्नों पर प्रकाश डालने वाली अंग्रेजी भाषा में रचित पुस्तक अनीह का विमोचन भी किया गया। शहर में केन्द्र व राज्य सरकार के विभिन्न महकमों पुलिस, रेलवे, जीएसटी, एमएमसी, राजस्व, एसटी, अस्पताल आदि में कार्यरत सीनीयर से लेकर जूनीयर सभी कर्मचारियों को मिठाई वितरण की शुरुआत की गई। इसके अलावा कोरोना काल में अभिभावकों को खोने वाले बच्चों, विधवा महिलाओ को भी मिठाई व दस हजार अनाज के किट वितरण की भी व्यवस्था की गई।
———————–
डॉ.सैयदना साहब के जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम भूपेन्द्र पटेल

सूरत. दाउदी बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ. सैयदना आलीकदर मुफद्ल सैफुद्दीन के ७८ वें जन्मदिन पर झांसा बाजार देवड़ी में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी शामिल हुए। पटेल ने सैयदना साहब को शुभकामानाएं देकर आशीर्वाद लिया और प्रदेश के विकास कार्यो में सहयोग की बात की। इस मौके देश विदेश से आए बोहरा समाज के अनुयायियों द्वारा सैयदना साहब की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। गौरतलह हैं कि सैयदना साहब इस्लामिक कलेन्डर के अनुसार अपने पिता के जन्मदिन को ही अपने जन्मदिन के रूप में मनाते है।
—————————–

Hindi News / Surat / सामूहिक दीक्षा लेने वाले 75 दीक्षार्थियों का राजसी अभिवादन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.