एनआरसी के समर्थन में रैली निकाली गई
•Dec 25, 2019 / 07:28 pm•
Divyesh Kumar Sondarva
सूरत में मंगलवार को सूरत नागरिक समिति के बैनर तले रैली निकालकर सीएए और एनआरसी का समर्थन किया गया।
रैली में शामिल लोग सैकड़ों फीट लंबा तिरंगा लेकर चल रहे थे।
आलम यह था कि सड़क पर नीचे समर्थकों का सैलाब था और उनके सर पर तिरंगा था, जिसे हजारों हाथों ने थाम रखा था।
Hindi News / Photo Gallery / Surat / सैकड़ों फीट लंबा तिरंगा लेकर चले हजारों लोग