सूरत

सैकड़ों फीट लंबा तिरंगा लेकर चले हजारों लोग

एनआरसी के समर्थन में रैली निकाली गई

Dec 25, 2019 / 07:28 pm

Divyesh Kumar Sondarva

1/3

सूरत में मंगलवार को सूरत नागरिक समिति के बैनर तले रैली निकालकर सीएए और एनआरसी का समर्थन किया गया।

2/3

रैली में शामिल लोग सैकड़ों फीट लंबा तिरंगा लेकर चल रहे थे।

3/3

आलम यह था कि सड़क पर नीचे समर्थकों का सैलाब था और उनके सर पर तिरंगा था, जिसे हजारों हाथों ने थाम रखा था।

Hindi News / Photo Gallery / Surat / सैकड़ों फीट लंबा तिरंगा लेकर चले हजारों लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.