-मातृशक्ति ने भी भरी हुंकार राजस्थान महासभा द्वारा राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित म्हारो मान राजस्थान…उत्सव में प्रवासी राजस्थानी समाज की मातृशक्ति की बड़ी संख्या में शिरकत के उद्देश्य से बुधवार शाम परवत पाटिया में आईमाता रोड स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रवासी राजस्थानियों के सभी समाज की महिलाएं बड़ी संख्या में मौजूद रही। इनमें ज्यादातर विभिन्न महिला संगठनों की पदाधिकारी व सदस्य शामिल थी। बैठक में सभी ने अपने-अपने समाज व संगठन की मातृशक्ति को म्हारो मान राजस्थान…उत्सव में शामिल करने के प्रति जिम्मेदारी ली।