सीएए व एनआरसी का विरोध, जबरन दुकान बंद करवाने का प्रयास कर रहे थे युवक
•Feb 03, 2020 / 01:08 pm•
Divyesh Kumar Sondarva
सीएए व एनआरसी के विरोध का आंशिक असर सूरत में देखने को मिला।
शहर के लिम्बायत, भाठेना, भागल, चौकबाजार, सैयदपुरा, उन व रांदेर क्षेत्रों में अधिकतर दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी।
बंद के दौरान शांति भंग की आशंका के चलते पुलिस ने इन इलाकों में एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात कर इन क्षेत्रों के मुख्य मार्गों की सुरक्षा कड़ी कर दी थी।
लिम्बायत इलाके में एक जगह एकत्र हुए दर्जनों युवकों ने एक दुकान को जबरन बंद करवाने का प्रयास किया। पुलिस ने रोका तो युवकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।
जिसमें एक पत्थर पुलिसकर्मी के सिर में लगने से वह जख्मी हो गया। पुलिस ने क्षेत्र की अन्य गलियों में भी एकत्र हुए युवकों को समझा-बुझा कर हालात पर काबू पाया।
Hindi News / Photo Gallery / Surat / CAA : पुलिस ने रोका तो किया पथराव, टीयर गैस सेल छोड़ कर खदेड़ा