सूरत

एक रुपए के टोकन पर भरुच सिविल अस्पताल का निजीकरण

2500 करोड़ का सरकारी अस्पताल अब 33 साल के लिए वड़ोदरा की रुद्राक्ष कंपनी के हवाले

सूरतMay 30, 2019 / 08:09 pm

Dinesh Bhardwaj

एक रुपए के टोकन पर भरुच सिविल अस्पताल का निजीकरण

भरुच. आखिरकार मंगलवार को भरुच की जनता की हार हो गई। बुधवार से सिविल अस्पताल का कमान निजी संस्था के हाथ में आ गया। गांधीनगर में सरकार ने मंगलवार को गरीबों के लिए आशीर्वाद रूपी भरुच सिविल अस्पताल का तीसरी बार में एमओयू करके उसकी कमान अमीर कंपनी के हवाले कर दी गई।
जानकारी के मुताबिक करीब 2500 करोड़ के भरुच सिविल अस्पताल को प्रतिवर्ष एक रुपए के टोकन पर 33 साल के लिए वड़ोदरा की शैक्षणिक संस्था रुद्राक्ष एकेडमी प्रा.लि को सौंपा गया है। अब संस्था पूरे सिविल अस्पताल का संचालन करेगी और स्वनिर्भर मेडिकल कॉलेज का निर्माण भी कराया जाएगा। भरुच में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए कुछ समय पहले दिखाए सपने को पूरा करने में हो रहे विलंब के बीच शहर के मध्य बेशकीमती भरुच सिविल अस्पताल की 28.69 एकड़ याने 12.60 लाख वर्गफीट जमीन को गुजरात सरकार ने वड़ोदरा की निजी शैक्षणिक कंपनी को सेल्फ फाइनेंस मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए मात्र एक रुपए के वार्षिक टोकन की दर से 33 साल के करार पर किराए दे दिया। मंगलवार को इसके लिए गांधीनगर में एमओयू किया गया और बुधवार से सिविल अस्पताल का हवाला वड़ोदरा की कंपनी ने संभाल लिया।

एक वर्ष बाद होगा शुरू


भरुच सिविल अस्पताल प्रशासन के अनुसार एक वर्ष बाद भरुच में सेल्फ फाइनेंस मेडिकल कॉलेज की गतिविधियां शुरू की जाएगी। इसमें अस्पताल का नया निर्माणकार्य, विविध प्रकार की सुविधा, स्वच्छता, प्रत्येक बीमारी के लिए अनुभवी चिकित्सक व प्रत्येक वार्ड में बेड क्षमता बढ़ाने के बाद मेडिकल कॉलेज के लिए नेशनल मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया में अर्जी की जाएगी। निरीक्षण के बाद मंजूरी मिलने पर 150 बेड वाले मेडिकल कॉलेज की शुरुआत होगी।

निजीकरण के बाद भी सेवा निशुल्क


अस्पताल का निजीकरण होने के बाद भी चिकित्सको की सेवा निशुल्क रहेगी। अस्पताल में फिजीशियन, सर्जन, स्किन स्पेशलिस्ट, पीडियास्ट्रीश्यन, न्यूरोलोजिस्ट, गेस्ट्रोलोजिस्ट, गायनेक समेत प्रशासनिक पद रिक्त है, जिन्हें भी भरा जाएगा।
डॉ. जेबी परमार, सिविल सर्जन, भरुच सिविल अस्पताल
एमओयू पर एक नजर


6 जुलाई 2017 को प्रथम लीज डीड वडोदरा की कृष्णा एज्यूूकेशनल फाउंडेशन के साथ
26 दिसंबर 2017 को दूसरी लीज डीड वड़ोदरा की रुद्राक्ष एकेडमी के साथ
28 मई 2019 को तीसरी बार एमओयू वड़ोदरा की रुद्राक्ष एकेडमी के साथ

Hindi News / Surat / एक रुपए के टोकन पर भरुच सिविल अस्पताल का निजीकरण

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.