एक वर्ष बाद होगा शुरू
भरुच सिविल अस्पताल प्रशासन के अनुसार एक वर्ष बाद भरुच में सेल्फ फाइनेंस मेडिकल कॉलेज की गतिविधियां शुरू की जाएगी। इसमें अस्पताल का नया निर्माणकार्य, विविध प्रकार की सुविधा, स्वच्छता, प्रत्येक बीमारी के लिए अनुभवी चिकित्सक व प्रत्येक वार्ड में बेड क्षमता बढ़ाने के बाद मेडिकल कॉलेज के लिए नेशनल मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया में अर्जी की जाएगी। निरीक्षण के बाद मंजूरी मिलने पर 150 बेड वाले मेडिकल कॉलेज की शुरुआत होगी।
निजीकरण के बाद भी सेवा निशुल्क
अस्पताल का निजीकरण होने के बाद भी चिकित्सको की सेवा निशुल्क रहेगी। अस्पताल में फिजीशियन, सर्जन, स्किन स्पेशलिस्ट, पीडियास्ट्रीश्यन, न्यूरोलोजिस्ट, गेस्ट्रोलोजिस्ट, गायनेक समेत प्रशासनिक पद रिक्त है, जिन्हें भी भरा जाएगा।
डॉ. जेबी परमार, सिविल सर्जन, भरुच सिविल अस्पताल
एमओयू पर एक नजर
6 जुलाई 2017 को प्रथम लीज डीड वडोदरा की कृष्णा एज्यूूकेशनल फाउंडेशन के साथ
26 दिसंबर 2017 को दूसरी लीज डीड वड़ोदरा की रुद्राक्ष एकेडमी के साथ
28 मई 2019 को तीसरी बार एमओयू वड़ोदरा की रुद्राक्ष एकेडमी के साथ
6 जुलाई 2017 को प्रथम लीज डीड वडोदरा की कृष्णा एज्यूूकेशनल फाउंडेशन के साथ
26 दिसंबर 2017 को दूसरी लीज डीड वड़ोदरा की रुद्राक्ष एकेडमी के साथ
28 मई 2019 को तीसरी बार एमओयू वड़ोदरा की रुद्राक्ष एकेडमी के साथ