स्थानीय श्रद्धालु महिलाओं ने सोमवार को शीतला सप्तमी का त्योहार मनाया। इस दौरान उन्होंने मंदिरों के बाहर व अन्य स्थलों पर सोशल डिस्टेंस के साथ शीतला माता की पूजा-आराधना की। इन दिनों गुजराती-मराठी पंचांग के मुताबिक श्रावण मास चल रहा है और श्रावण मास की सप्तमी के अवसर पर स्थानीय श्रद्धालु महिलाओं ने सोमवार को शीतला सप्तमी का त्योहार मनाया। इस दौरान शहर में मंदिरों के अलावा तापी नदी के विभिन्न तटों पर सोशल डिस्टेंस व मास्क लगाकर जमा हुए महिलाओं ने बारी-बारी से शीतला माता की पूजा-अर्चना की और जरूरतमंदों को प्रसाद व अन्य सामग्री बांटी।