सूरत

दांडी स्मारक का आज लोकार्पण करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शहीद दिवस पर बुधवार को नवसारी में दांडी स्मारक का लोकार्पण करेंगे। केवडिय़ा में दुनिया की सबसे ऊंची स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के…

सूरतJan 30, 2019 / 12:43 am

मुकेश शर्मा

PM to inaugurate Dandi memorial today

सूरत।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शहीद दिवस पर बुधवार को नवसारी में दांडी स्मारक का लोकार्पण करेंगे। केवडिय़ा में दुनिया की सबसे ऊंची स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के बाद दक्षिण गुजरात में यह दूसरा बड़ा दर्शनीय स्थल होगा। प्रधानमंत्री बुधवार को सूरत में एयरपोर्ट पर नई टर्मिनल बिल्डिंग का भूमि पूजन भी करेंगे और शाम को सूरत के इंडोर स्टेडियम में यूथ कॉन्क्लेव को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

दांडी गांव में 15 एकड़ भूमि पर बनाए गए स्मारक में दांडी कूच, नमक सत्याग्रह के साथ गांधी के जीवन से जुड़े प्रसंगों की झांकियां भी सहेजी गई हैं। कलाकृतियां, ऑडिटोरियम, लाइब्रेरी और ऑडियो-विज्युअल कमरे भी आकर्षण होंगे। स्मारक के बीच 40 मीटर ऊंचा क्रिस्टल टावर बनाया गया है, जिसके नीचे राजस्थान के 8 0 टन पत्थरों से तैयार की गई गांधी की १५ फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है। इसे करीब तीन टन पंच धातु से तैयार किया गया। टावर के पास दांडी यात्रा की प्रतिकृति बनाई गई है।

प्रधानमंत्री बुधवार दोपहर साढ़े बारह बजे सूरत एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दोपहर डेढ़ बजे वह एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्ंिडग का भूमि पूजन करेंगे। एयरपोर्ट पर ही उनकी रैली का आयोजन किया गया है, जिसमें वह मनपा के एक हजार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे। दोपहर दो बजे वह लाल दरवाजा के रामपुरा में वीनस अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। साढ़े तीन बजे वह सूरत एयरपोर्ट से नवसारी के दांडी के लिए रवाना होंगे। शाम साढ़े पांच बजे वह दांडी स्मारक का लोकार्पण करेंगे। वहां से सूरत लौट कर वह इंडोर स्टेडियम में न्यू इंडिया यूथ कॉन्क्लेव को संबोधित करेंगे।

Hindi News / Surat / दांडी स्मारक का आज लोकार्पण करेंगे पीएम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.