सूरत

PLANTATION AND FLOOD: जोलवा में रोपे पौधे

आजाद मित्र मंडल के सदस्यों ने राजस्थान पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान के तहत सूरत जिले के जोलवा गांव में पौधारोपण किया

सूरतAug 17, 2020 / 09:42 pm

Dinesh Bhardwaj

PLANTATION AND FLOOD: जोलवा में रोपे पौधे

सूरत. स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में 15 अगस्त को आजाद मित्र मंडल के सदस्यों ने राजस्थान पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान के तहत सूरत जिले के जोलवा गांव में पौधारोपण किया। इस दौरान मंडल के सदस्यों ने विभिन्न किस्म के पौधे रोपे। मंडल के महेश कौशिक ने बताया कि मानसून के दौरान राजस्थान पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान में सहभागी बन आजाद हिन्द मंडल की ओर से सूरत जिले के कड़ोदरा, वरेली, चलथाण, बालेश्वर, पलसाणा, तातीथैया गांवों में पिछले दिनों पौधारोपण जारी है। इसी सिलसिले में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में जोलवा गांव के लेकसिटी के निकट मंदिर प्रांगण व जोलवा-कड़ोदरा राजमार्ग पर पौधे रोपे गए। इस दौरान मंडल के विपिन महाराज, वीरेंद्र गिरी, संजय शर्मा आदि मौजूद थे।
टैक्सटाइल युवा ब्रिगेड ने संभाली कमान


सूरत. कपड़ा बाजार के युवा व्यापारियों के संगठन टैक्सटाइल युवा ब्रिगेड ने खाड़ी बाढ़ आपदा के दौरान शहर के विभिन्न प्रभावित क्षेत्रों में जरुरतमंदों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई है। गत सप्ताह से ही शहर के परवत पाटिया, मगोब, डुंभाल, उधना, भेस्तान, मीठी खाड़ी, भाठेना आदि क्षेत्र में तेज बारिश के बीच खाड़ी बाढ़ से दूर-दूर तक पानी घुसने की समस्या पैदा हो गई। इससे कई इलाकों में 5 से 7 फीट तक पानी जमा हो गया और लोगों को पीने के पानी, दूध समेत अन्य वस्तुओं की कमी महसूस होने लगी। ऐसे हालात में टैक्सटाइल युवा ब्रिगेड ने जिम्मेदारी संभालते हुए आपदा प्रभावित क्षेत्र में ट्रेक्टर, टैम्पो में जाकर राहत सामग्री बांटी। इस दौरान संस्थापक राजू तातेड़, अध्यक्ष ललित शर्मा, सुरेंद्र सेठिया, जीवन पुनेठा, अशोक अग्रवाल, राजेंद्र भंसाली, मनोज पांडेय, टीकम असावा, सुरेश भाटी, अमित शर्मा आदि मौजूद थे।

Hindi News / Surat / PLANTATION AND FLOOD: जोलवा में रोपे पौधे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.