टैक्सटाइल युवा ब्रिगेड ने संभाली कमान
सूरत. कपड़ा बाजार के युवा व्यापारियों के संगठन टैक्सटाइल युवा ब्रिगेड ने खाड़ी बाढ़ आपदा के दौरान शहर के विभिन्न प्रभावित क्षेत्रों में जरुरतमंदों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई है। गत सप्ताह से ही शहर के परवत पाटिया, मगोब, डुंभाल, उधना, भेस्तान, मीठी खाड़ी, भाठेना आदि क्षेत्र में तेज बारिश के बीच खाड़ी बाढ़ से दूर-दूर तक पानी घुसने की समस्या पैदा हो गई। इससे कई इलाकों में 5 से 7 फीट तक पानी जमा हो गया और लोगों को पीने के पानी, दूध समेत अन्य वस्तुओं की कमी महसूस होने लगी। ऐसे हालात में टैक्सटाइल युवा ब्रिगेड ने जिम्मेदारी संभालते हुए आपदा प्रभावित क्षेत्र में ट्रेक्टर, टैम्पो में जाकर राहत सामग्री बांटी। इस दौरान संस्थापक राजू तातेड़, अध्यक्ष ललित शर्मा, सुरेंद्र सेठिया, जीवन पुनेठा, अशोक अग्रवाल, राजेंद्र भंसाली, मनोज पांडेय, टीकम असावा, सुरेश भाटी, अमित शर्मा आदि मौजूद थे।
सूरत. कपड़ा बाजार के युवा व्यापारियों के संगठन टैक्सटाइल युवा ब्रिगेड ने खाड़ी बाढ़ आपदा के दौरान शहर के विभिन्न प्रभावित क्षेत्रों में जरुरतमंदों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई है। गत सप्ताह से ही शहर के परवत पाटिया, मगोब, डुंभाल, उधना, भेस्तान, मीठी खाड़ी, भाठेना आदि क्षेत्र में तेज बारिश के बीच खाड़ी बाढ़ से दूर-दूर तक पानी घुसने की समस्या पैदा हो गई। इससे कई इलाकों में 5 से 7 फीट तक पानी जमा हो गया और लोगों को पीने के पानी, दूध समेत अन्य वस्तुओं की कमी महसूस होने लगी। ऐसे हालात में टैक्सटाइल युवा ब्रिगेड ने जिम्मेदारी संभालते हुए आपदा प्रभावित क्षेत्र में ट्रेक्टर, टैम्पो में जाकर राहत सामग्री बांटी। इस दौरान संस्थापक राजू तातेड़, अध्यक्ष ललित शर्मा, सुरेंद्र सेठिया, जीवन पुनेठा, अशोक अग्रवाल, राजेंद्र भंसाली, मनोज पांडेय, टीकम असावा, सुरेश भाटी, अमित शर्मा आदि मौजूद थे।