खाडिय़ों में छोड़ दिया जाता है खतरनाक केमिकल अपशिष्ट
सूरत•Dec 10, 2018 / 08:20 pm•
Divyesh Kumar Sondarva
केमिकल वेस्ट का निस्तारण वैज्ञानिक तरीके से करने के बजाय मिल मालिक इसे सीधे शहर के बीच से बहने वाली खाडिय़ों में छोड़ देते हैं।
रात के दौरान कई जगह पर खाडिय़ों में अवैध तरीके से केमिकल वेस्ट छोड़ा जाता है।
खाडिय़ों में जहरीले केमिकल वेस्ट का निस्तारण करने से भी शहर में जल प्रदूषण बड़े पैमाने पर बढ़ रहा है।
केमिकल के कारण खाडिय़ों से सिर फटने वाली बदबू उठती है, जिससे आसपास के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।
Hindi News / Photo Gallery / Surat / PICS : सूरत में जल प्रदूषण