जीर्ण-शीर्ण हो रहा है सोनगढ़ किला
सूरत•Nov 24, 2018 / 09:48 pm•
Divyesh Kumar Sondarva
सूरत के नजदीक तापी जिले का ऐतिहासिक सोनगढ़ किला लगातार उपेक्षित रहने से जर्जर हो गया है।
सोनगढ़ किले का इतिहास काफी पुराना है। रख-रखाव के मामले में इसका बुरा हाल है।
किले में महाकाली मंदिर, अम्बाजी मंदिर, रानी की वाव (बावड़ी), शीतल जल का कुंड समेत कई दर्शनीय स्थल हैं।
देखभाव और मरम्मत के अभाव में दिन-ब-दिन इनकी हालत खराब होती जा रही है।
प्रशासन चाहे तो सोनगढ़ किले का रख-रखाव तरीके से कर इसे दक्षिण गुजरात के मानचित्र में पर्यटन के बेहतर स्थल के रूप में विकसित कर सकता है।
Hindi News / Photo Gallery / Surat / PICS : सोनगढ़ ऐतिहासिक किला