६४५ किलो अन्य खाद्य पदार्थ भी नष्ट कर दिए
•Jul 28, 2018 / 10:06 pm•
Divyesh Kumar Sondarva
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को शहर भर में पानीपूरी की 5४५ लारियों पर छापा मारकर ९८६८ पानीपूरियों को नष्ट कर दिया।
मनपा टीम ने पानीपूरी के साथ ही १३१० लीटर पानी भी गटर में बहा दिया।
इस दौरान ६४५ किलो अन्य खाद्य पदार्थ नष्ट करने के साथ ही मनपा टीम ने ५४३०० रुपए का जुर्माना भी वसूला।
पानीपूरी तैयार करने में खराब हो चुके खाद्य पदार्थों के इस्तेमाल की शिकायतें मिली थीं। लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए अभियान शुरू किया गया है। राज्य सरकार के निर्देश पर अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Hindi News / Photo Gallery / Surat / PICS : पानीपूरी की लारियों पर कार्रवाई