दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा
सूरत•Mar 28, 2019 / 07:34 pm•
Divyesh Kumar Sondarva
फाल्गुन एकादशी के मौके पर मंदिर प्रांगण में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
तीन दिवसीय रंग रंगीला फाल्गुन मेला शनिवार को मंदिर के शिखर पर नई ध्वजा फहराने के साथ शुरू हुआ था।
मंदिर परिसर को फूलों और आकर्षक रोशनी से शृंगारित किया गया।
फाल्गुन शुक्ल एकादशी पर बाबा श्याम का विशेष शृंगार किया गया। दर्शनार्थियों के लिए मंदिर के पट पूरी रात खुले रहे।
Hindi News / Photo Gallery / Surat / PICS : श्याम बाबा के दरबार में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब