सूरत

PICS : शहर में लगातार बारिश का दौर शुरू

– सेंट्रल जोन में सर्वाधिक 39 मिमी बारिश, पारा लुढ़का, निचले इलाकों में पानी भरा

Jul 12, 2018 / 08:01 pm

Divyesh Kumar Sondarva

1/4

शहर में लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में मुख्य सड़कों पर जाम के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पानी भर जाने के कारण मुख्य सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

2/4

शहर में मंगलवार से रिमझिम हो रही है। कई इलाकों में तेज बारिश भी हुई।

3/4

बारिश से गर्मी और उमस का असर घट गया, लेकिन कई इलाकों में लोगों की परेशानी बढ़ गई।

4/4

मजूरा गेट, नानपुरा, रिंगरोड, वराछा, कतारगाम, लिम्बायत, भटार, अठवा गेट, अठवा लाइंस, अडाजण विस्तार में जगह-जगह लोग ट्रैफिक जाम में फंसे रहे।

Hindi News / Photo Gallery / Surat / PICS : शहर में लगातार बारिश का दौर शुरू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.