कुलपति के पुतले का ऑपरेशन किया सिंडीकेट के सदस्य ने
सूरत•Sep 18, 2018 / 09:03 pm•
Divyesh Kumar Sondarva
सिंडीकेट सदस्य भावेश रबारी और एनएसयूआइ के कई कार्याकर्ता प्रशासनिक भवन के पास एकत्रित हुए।
कुलपति डॉ.शिवेन्द्र गुप्ता का पुतला लाया गया।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। बड़ी संख्या में पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के पास एकत्रित हो गए।
भावेश ने कुलपति के पुतले का ऑपरेशन किया। भावेश ने आरोप लगाया कि कुलपति की डिग्री, उनकी ओर से की गई मयूर चौहाण की नियुक्ति, उनकी ओर से बनाई गई एलआइसी, सभी अयोग्य हैं। इन सभी मामलों में जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गई।
Hindi News / Photo Gallery / Surat / PICS : पुलिस के सामने विरोध प्रदर्शन