सैकड़ों दीपकों के साथ की गई आरती
सूरत•Nov 21, 2018 / 08:17 pm•
Divyesh Kumar Sondarva
लोगों को समुद्र किनारे महाआरती का लाभ मिले, इसके लिए कार्यक्रम किया गया। आयोजक उमेश पटेल ने बताया कि दमण में अन्य राज्यों के लोग भी रहते हैं। यहां सभी उत्सव मिलकर मनाते हैं।
दमण के लोग काशी जाते हैं और वहां से विचार आया कि दमण में भी इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित हो। स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों ने भी इस महाआरती में भाग लिया। उन्होंने बताया कि वर्ष में एक बार बड़े स्तर पर महाआरती का आयोजन किया जाएगा।
Hindi News / Photo Gallery / Surat / PICS : समुद्र किनारे महाआरती में उमड़े श्रद्धालु