श्रीश्याम मंदिर में लग चुका 1800 ट्रक चोसिरा संगमरमर, ढाई हजार घनफीट और खपेगा
सूरत•Feb 12, 2019 / 09:03 pm•
Divyesh Kumar Sondarva
जन-जन की आस्था के केंद्र खाटूधाम में शीश के दानी बाबा श्याम के दरबार में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु शीश झुकाने पैदल पहुंचते हैं।
राजस्थान के नागौर जिले के मकराना कस्बे का संगमरमर पत्थर यहां मंदिर निर्माण के लिए आ रहा है।
मकराना की चौसिरा संगमरमर पत्थर की खान से पत्थर यहां पहुंच रहा है और बाबा श्याम की हवेली दूधिया पत्थर से जगमगा रही है।
इन दिनों मंदिर प्रांगण में निर्माण प्रक्रिया युद्धस्तर पर चल रही है।
Hindi News / Photo Gallery / Surat / PICS : मकराणा को यो मंदिर बण्यो प्यारो रे न्यारो..