देश में अपने किस्म का पहला थाना होने का दावा
•Mar 09, 2019 / 10:17 pm•
Divyesh Kumar Sondarva
इसे सरदार सुरक्षा भवन नाम दिया गया है।
इसमें कैंटीन, ऑडिटोरियम और विज्ञापन होर्डिंग के किराए के जरिए आय की व्यवस्था है। इस तरह की सुविधाओं के लिहाज से यह शायद प्रदेश ही नहीं, देश का पहला थाना है।
लोकार्पण के मौके पर गृह मंत्री प्रदीपसिंह जाड़ेजा, स्वास्थ्य मंत्री कुमार कानाणी, पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा, शहर पुलिस आयुक्त सतीष शर्मा, महापौर जगदीश पटेल और अन्य गणमान्य मौजूद रहेंगे।
Hindi News / Photo Gallery / Surat / PICS : आधुनिक सुविधाओं से लैस कतारगाम थाना