सूरत में साफ-सफाई की सूरत बिगड़ी: कंटेनर फ्री मुहिम के बीच रास्ते बन गए डंपिंग जोन
•Nov 21, 2018 / 07:28 pm•
Divyesh Kumar Sondarva
कई दिनों से विपक्ष की ओर से साफ-सफाई पर सवाल उठ रहे थे तो सत्तापक्ष ही नहीं, मनपा प्रशासन भी इसे राजनीतिक विरोध मानकर दरकिनार कर दे रहा था।
जैसे ही नवसारी सांसद सी.आर. पाटिल ने वैकल्पिक व्यवस्था किए बगैर कंटेनर हटाने के फैसले पर सवाल उठाए, शहर के राजनीतिक हलकों में मानो तूफान आ गया।
स्थाई समिति की बैठक में भी शहर में साफ-सफाई की बिगड़ती हालत का मामला उठा।
पार्षद विजय चौमाल ने मनपा आयुक्त की कार्यशैली पर सवाल उठाए तो आयुक्त ने पार्षद से उन जगहों की सूची मांग ली।
Hindi News / Photo Gallery / Surat / PICS : कलंक बन गया कचरा