सूरत

PICS : कलंक बन गया कचरा

सूरत में साफ-सफाई की सूरत बिगड़ी: कंटेनर फ्री मुहिम के बीच रास्ते बन गए डंपिंग जोन

Nov 21, 2018 / 07:28 pm

Divyesh Kumar Sondarva

1/4

कई दिनों से विपक्ष की ओर से साफ-सफाई पर सवाल उठ रहे थे तो सत्तापक्ष ही नहीं, मनपा प्रशासन भी इसे राजनीतिक विरोध मानकर दरकिनार कर दे रहा था।

2/4

जैसे ही नवसारी सांसद सी.आर. पाटिल ने वैकल्पिक व्यवस्था किए बगैर कंटेनर हटाने के फैसले पर सवाल उठाए, शहर के राजनीतिक हलकों में मानो तूफान आ गया।

3/4

स्थाई समिति की बैठक में भी शहर में साफ-सफाई की बिगड़ती हालत का मामला उठा।

4/4

पार्षद विजय चौमाल ने मनपा आयुक्त की कार्यशैली पर सवाल उठाए तो आयुक्त ने पार्षद से उन जगहों की सूची मांग ली।

Hindi News / Photo Gallery / Surat / PICS : कलंक बन गया कचरा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.