शिव परिवार का विशेष श्रृंगार किया गया
सूरत•Apr 22, 2019 / 08:09 pm•
Divyesh Kumar Sondarva
भजन संध्या में भक्तों ने भाव-विभोर होकर बालाजी महाराज का गुणगान किया।
मंदिर में भक्तों की कतारें लगी रही। बालाजी महाराज को छप्पन भोग एवं सवामणि प्रसाद का भोग लगाया गया।
भक्तों को विशेष प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में ट्रस्ट की कार्यकारिणी के कई सदस्य मौजूद थे।
Hindi News / Photo Gallery / Surat / PICS : भजन संध्या में झूमे भक्त