मंत्री ने की प्रवासन निगम के कार्यों की समीक्षा
सूरत•Nov 17, 2018 / 09:13 pm•
Divyesh Kumar Sondarva
तालाब सौंदर्यीकरण के तहत म्यूजिकल फाउन्टेन, एम्फी थिएटर, बोटिंग जेटी, चिल्ड्रन प्ले एरिया, एम्यूजमेन्ट पार्क, रेस्टोरेंट, एडवेन्चर एक्टिविटी, गार्डन केनोपीस समेत अन्य कई कामों का समावेश किया गया है।
इसके उपरांत आठ करोड़ के खर्च से पर्यटकों के लिए तालाब पर ब्रिज बनाने, 15 करोड़ से म्यूजियम नवीनीकरण एवं 18 करोड़ के खर्च से बिजनेस सेन्टर के काम पर मंत्री ने विस्तार से चर्चा की।
बैठक में मंत्री वसावा ने अधिकारियों को सापुतारा एरिया ऑथोरिटी के मास्टर प्लान को समय पर तैयार करने को कहा।
उन्होंने डांग जिले में प्रवासन समिति के अंतर्गत चल रहे प्रवासन विकास कामों की चर्चा करते हुए कई दिशा निर्देश भी दिए।
Hindi News / Photo Gallery / Surat / PICS : सापुतारा के तालाब सौंदर्यीकरण के लिए 29 करोड़