सूरत

Gujerat Monsoon/ 15 जुलाई तक सूरत जिले में ऑरेंज और रेड अलर्ट

गैर जरूरी प्रवास टालने की जिला कलेक्टर की अपील

सूरतJul 12, 2022 / 05:36 pm

Sandip Kumar N Pateel

File Image

सूरत। सूरत समेत दक्षिण गुजरात में हो रही भारी बारिश के दौरान सूरत जिला कलेक्टर ने सोमवार और मंगलवार तक ऑरेंज और उसके बाद 15 जुलाई तक सूरत जिले में रेड अलर्ट घोषित किया है। कलेक्टर ने लोगों से गैर जरूरी प्रवास टालने की भी अपील की।
सूरत समेत जिले में लगातार भारी बारिश हो रही है। सोमवार को उमरपाडा तहसील में सबसे अधिक आठ इंच बारिश हुई हैं। इसके अलावा अन्य तहसीलों में भी चार इंच से अधिक बारिश हुई है। भारी बारिश के कारण जिले में नदियां और खाडियां तथा डेम उफान पर है। कई गांवों का संपर्क टूट गया हैं। पूल और सड़कें पानी में डूब गए है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार 15 जुलाई तक जिले समेत दक्षिण गुजरात में भारी बारिश होने की संभावना है। यह देखते हुए सोमवार को जिला कलेक्टर डॉ. आयूष ओक ने 12 जुलाई तक ऑरेंज और 13 से 15 जुलाई तक रेड अलर्ट घोषित किया है। इस दौरान उन्होंने लोगों से अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने और गैर जरूरी प्रवास टालने की अपील की है। साथ ही नदी – नालें और डेम से दूर रहने की सलाह दी है।
चौबीस घंटे में शहर में 3 इंच बारिश, सबसे अधिक वराछा में


सूरत. दक्षिण गुजरात के साथ सूरत शहर में भी बारिश का दौर जारी है। शहर में कभी हल्की तो कभी मूसलाधार बारिश हो रही है। सोमवार को जहां जिले की उमरपाड़ा तहसील मे 13 इंच और मांगरोल में 5 इंच से अधिक बारिश हुई, वहीं सूरत में भी दिनभर बारिश का दौर जारी रहा। इस दौरान दोपहर के समय दो घंटे में ही दो इंच बारिश से शहर में पानी-पानी हो गया। बिते चौबीस घंटे में शहर में तीन इंच बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश वराछा जोन में दर्ज की गई।

मनपा के फ्लड कंट्रोल रूम के मुताबिक शहर में रविवार रात कुछ देर तक बारिश होने के बाद बादलों ने विराम ले लिया, लेकिन सोमवार सुबह होते ही बादलों ने फिर बरसना शुरू किया और शाम तक कभी हल्की तो कभी मूसलाधार बारिश हुई। दोपहर दो बजे से चार बजे के बीच शहर में दो इंच बारिश से शहर के निचले इलाकों समेत सडक़ों पर पानी भर गया, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर में रविवार रात आठ बजे से सोमवार रात आठ बजे तक 3 इंच बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक शहर में 15 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है।

Hindi News / Surat / Gujerat Monsoon/ 15 जुलाई तक सूरत जिले में ऑरेंज और रेड अलर्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.