सूरत

ऑपरेशन ‘यात्री सुरक्षा’ सीसीटीवी की मदद से 120 अपराधियों को पकड़ा

– सूरत रेलवे स्टेशन पर 2023 में तीन और 2022 में 13 मामलों में यात्रियों की मदद की
– जनवरी और फरवरी में रेल परिसरों में हुए अपराधों में त्वरित कार्रवाई से मिली सफलता

सूरतMar 23, 2023 / 09:32 pm

Sanjeev Kumar Singh

ऑपरेशन ‘यात्री सुरक्षा’ सीसीटीवी की मदद से 120 अपराधियों को पकड़ा

संजीव सिंह. सूरत.
भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है, लेकिन आए दिन रेल यात्रियों द्वारा रेलवे की सुविधाओं और सुरक्षा पर सवाल खड़े किए जाते हैंं। पश्चिम रेलवे में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने ऑपरेशन ‘यात्री सुरक्षा’ के तहत 120 मामलों में सीसीटीवी फुटेज देखकर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया और सीसीटीवी कैमरों से ट्रेन तथा प्लेटफार्म पर यात्री अपने को सुरक्षित महसूस करते हैं। यात्रियों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करके कई मामलों में मदद भी जा रही है।
पश्चिम रेलवे के रेल सुरक्षा बल जवानों ने ऑपरेशन ‘यात्री सुरक्षा’ के तहत सतर्कता और तत्परता के साथ यात्रियों के सामान की चोरी की घटनाओं से निपटने में सीसीटीवी कैमरे प्रभावी साबित हो रहे हैं। आरपीएफ ने जनवरी और फरवरी के दो महीनों में सीसीटीवी कैमरों की मदद से ऐसे लगभग 120 मामलों के अपराधियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया हैं। ऑपरेशन यात्री सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए पश्चिम रेलवे ने महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर 3802 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैंं। इसमें 488 कैमरे इनबिल्ट फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम (एफआरएस) युक्त हैं। इसमें यात्रियों के खिलाफ अपराधों को रोकने के लिए अपराधियों के फोटो के साथ उनका विवरण सिस्टम में अपलोड किया जाता है। जनवरी और फरवरी 2023 के महीनों में पश्चिम रेलवे के आरपीएफ ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से यात्रियों के खिलाफ अपराध के 120 मामलों का पता लगाया है। सूरत रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी फुटेज देखकर वर्ष 2023 में तीन और 2022 में कुल 13 मामलों में सीसीटीवी फुटेज देखकर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। आरपीएफ जवानों ने यात्रियों के सामान जैसे मोबाइल फोन, नकदी वाले बैग, कीमती सामान और महत्वपूर्ण दस्तावेज, पर्स आदि को बरामद करने में सीसीटीवी फुटेज से मदद की है।
केस-1

सूरत- भुसावल पैसेंजर से एक मोबाइल चोर को दो बार पकड़ा : सूरत रेलवे स्टेशन पर सूरत-भुसावल पैसेंजर ट्रेन में 15 मार्च सुबह 5.15 बजे एक यात्री का माबोइल चोरी हो गया। यात्री ने आरपीएफ ऑफिस में सम्पर्क किया, जिसके बाद जवानों ने सीसीटीवी फुटेज देख शाम 4 बजे चोर सलमान उर्फ लंगडो नासिर पठान (29) निवासी वेडरोड फुलपाडा को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी का मोबाइल बरामद किया। सलमान ने 11 फरवरी को भी सूरत-भुसावल पैसेंजर में मोबाइल चुराया था। रेलवे पुलिस की कार्रवाई के बाद वह जेल से छूटने के बाद फिर से 15 मार्च को चोरी के लिए स्टेशन आया और पकड़ा गया।
केस-2

कुछ घंटे में आरोपी प्लेटफार्म से पकड़ा गया : सूरत रेलवे स्टेशन पर दादर-एकता नगर (केवडिय़ा) सुपरफास्ट प्लेटफार्म संख्या एक पर 5 फरवरी को रात 3.40 बजे पहुंची। इसी दौरान महिला यात्री के दो मोबाइल चोरी हो गए। महिला आरपीएफ कार्यालय में शिकायत करने पहुंची। जवानों ने सीसीटीवी फुटेज से प्लेटफार्म संख्या दो से एक संदिग्ध आसिफ रजाक मेहमूद आलम शेख (20) निवासी भागल टावर फुटपाथ को गिरफ्तार किया।
आरपीएफ ने चोरी रोकने के लिए विशेष प्रयास किया। स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे होने से यात्रियों की सुरक्षा बढ़ी है। दो माह में ही पश्चिम रेलवे के अलग-अलग स्टेशनों पर 120 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया गया हैं।
– सुमित ठाकुर, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी, पश्चिम रेलवे, मुम्बई।

Hindi News / Surat / ऑपरेशन ‘यात्री सुरक्षा’ सीसीटीवी की मदद से 120 अपराधियों को पकड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.