एक सितंबर को वलंडी में होगी भजन संध्या
वलसाड. भादरवा बीज एक सितंबर को धरमपुर रोड स्थित वलंडी के रामदेव पीर मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान महाप्रसाद का आयोजन भी होगा। राजस्थानी और गुजराती समाज के लोगों द्वारा इस दिन सुबह चार बजे मोगरावाड़ी से रामदेव पीर की पालकी यात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी तो दोपहर में वलंडी धाम पहुंचेगी। वहां वहन पूजन के बाद महाप्रसाद होगा और रात नौ बजे से भजन कार्यक्रम में राजस्थान के लक्ष्मी आर्केस्ट्रा पार्टी के कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। इस मंदिर में कई साल से भादरवा बीज पर भव्य कार्यक्रम राजस्थानी और गुजराती समाज के लोग मिलकर मनाते हैं। हजारों लोग इसमें शामिल होते हैं।
वलसाड. भादरवा बीज एक सितंबर को धरमपुर रोड स्थित वलंडी के रामदेव पीर मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान महाप्रसाद का आयोजन भी होगा। राजस्थानी और गुजराती समाज के लोगों द्वारा इस दिन सुबह चार बजे मोगरावाड़ी से रामदेव पीर की पालकी यात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी तो दोपहर में वलंडी धाम पहुंचेगी। वहां वहन पूजन के बाद महाप्रसाद होगा और रात नौ बजे से भजन कार्यक्रम में राजस्थान के लक्ष्मी आर्केस्ट्रा पार्टी के कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। इस मंदिर में कई साल से भादरवा बीज पर भव्य कार्यक्रम राजस्थानी और गुजराती समाज के लोग मिलकर मनाते हैं। हजारों लोग इसमें शामिल होते हैं।