सूरत

कपड़ा बाजार की ज्यादातर दुकानें खुली

एकाध सप्ताह में श्रमिक लौटने के बाद बाजार की रौनक लौट आएगी

सूरतNov 19, 2018 / 09:13 pm

Pradeep Mishra

कपड़ा बाजार की ज्यादातर दुकानें खुली


सूरत
दिवाली वेकेशन के बाद सोमवार से कपड़ा बाजार की ज्यादातर दुकानें खुल गई। ऐसे तो लाभपांचम के दिन से दुकाने खुल गई थी, लेकिन ज्यादातर व्यापारी शहर के बाहर गए होने से 60 प्रतिशत दुकाने बंद थी। सोमवार से लगभग संपूर्ण कपड़ा बाजार खुल गया।
सेमवार को बाजार खुलते ही मार्केट में कई व्यापारियों ने ग्रे की डिलीवरी मंगाई। व्यापारियों का कहना है कि दिवाली के बाद अब बाजार में लग्नसरा के लिए व्यापारी आएंगे। कई व्यापारियों ने लग्नसरा के लिए पहले से ही तैयारी कर ली है और जो व्यापारी नहीं कर सके थे वह आज से ही तैयारी में जुट गए। हालाकि अभी भी ज्यादातर श्रमिक वतन गए होने के कारण व्यापारियों को खुद ही कई काम करना पड़ रहा है। एकाध सप्ताह में श्रमिक लौटने के बाद बाजार की रौनक लौट आएगी।
लूम्स कारखाने सोमवार से शुरू हुए
शहर के लूम्स कारखाने दिवाली वेकेशन के बाद सोमवार से शुरू हुए। ज्यादातर कारखाना मालिक शहर के बाहर घूमने गए होने से पचास प्रतिशत कारखाने बंद रहे, जो कारखाने खुले उनमें भी श्रमिक नहीं होने के कारण शाम को जल्दी बंद हो गए।
लूम्स कारखाने सोमवार को देव उठनी एकादशी के शुभ मूहुर्त से शुरू हुए। जीएसटी और मंंदी के कारण वीवर्स के पास स्टोक होने से इस साल दिवाली वेकेशन जल्दी शुरू हो गया और एक सप्ताह ज्यादा चला। मंदी के कारण श्रमिकों को भी ज्यादा काम नहीं मिलने से वह भी परेशान होकर वेकेशन के पहले ही वतन चले गए थे। अब वेकेशन समाप्त हो जाने पर भी वह वापिस नही आए। सोमवार को देव उठनी एकादशी पर कई वीवर्स ने कारखाने शुरू किए, लेकिन सिर्फ दो-चार श्रमिक होने के कारण कारखाने एक दो घंटे या शाम को बंद हो गए।
40 प्रतिशत कारखाने चालू हुए
दिवाली वेकेशन के कारण ज्यादातर कपड़ा उद्यमी घूमने चले गए हैं। इस कारण सोमवार को सिर्फ 40 प्रतिशत कारखाने चालू हो सके और कई कारखानों में से ग्रे की डिलीवरी का काम भी शुरू हुआ।
महेन्द्र रामोलिया, वीवर

Hindi News / Surat / कपड़ा बाजार की ज्यादातर दुकानें खुली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.