मानसून की दस्तक के बाद से शहर में हल्की बारिश का दौर जारी था। लोग झमाझम बारिश का इतंजार कर रहे थे। तीन दिनों से सूरत समेत दक्षिण गुजरात में मानसून सिस्टम सक्रीय होने के बाद लगातार बारिश हो रही है। गुरुवार को दोपहर तक पांच इंच बारिश के बाद बारिश थम गई थी। रात होते-होते फिर एक बार आसमान से बादलों ने बरसना शुरू किया तो दोपहर दो बजे तक बारिश जारी हुई। सुबह जब लोग नींद से जागे तो सडक़ें तालाब बन चुकी थी, सोसायटी और मोहल्लों में दो से तीन फीट तक पानी भर चुका था। शहर का कोई इलाका ऐसा नहीं था कि जहां सडक़े तालाब में तब्दील नहीं हुई हो। रेलवे अंडर पास में भी पानी भर जाने से यातायात रूक गया था। चारों तरफ बारिश का पानी भर जाने से नौकरीपेशा लोग और विद्यार्थियों को पेशानियों का सामना करना पड़ा। पानी से लबालब सडक़ों से जोखिम लेकर वाहन लेकर गुजरना पड़ा। कई जगह पर रात को पार्क किए वाहन दिनभर पानी में डूबे रहें। भारी बारिश के कारण जन जीवन प्रभावित नजर आया। मनपा के फ्लड कंट्रोल रूम के मुताबिक गुरुवार रात 11 से शुक्रवार रात आठ बजे तक शहर में आठ इंच बारिश हुई। मौसम विभाग ने बताया कि आगामी दो दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है।
सडक़ें धंसी, खुली मनपा की पोल
बारिश से पहले मनपा प्रशासन ने प्री-मानसून कार्य पूरा करने का दावा किया था, लेकिन मौसम की पहली भारी बारिश ने मनपा के दावों की पोल खोल दी। लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के भटार, सिटीलाइट, अडाजण और कतारगाम क्षेत्र में सडक़ें धंस गई, जिससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा कई जगह पर पेड़ धराशायी होने की घटनाएं भी बनी। जिससे दमकल विभाग के जवान भी दिनभर दौड़तें नजर आए।