scriptचिडिय़ाघर में प्राणियों को सर्दी से बचाने के लिए किए जा रहे हैं उपाय | Patrika News
सूरत

चिडिय़ाघर में प्राणियों को सर्दी से बचाने के लिए किए जा रहे हैं उपाय

– शहर का तापमान 17 डिग्री पर पहुंचा, ठंडी हवा के चलते होने लगा सर्दी का एहसास

सूरतDec 18, 2019 / 08:10 pm

Divyesh Kumar Sondarva

surat
1/3

सर्दी का असर प्राणियों पर भी नजर आने लगा है। शहर के चिडिय़ाघर में प्राणियों को ठंड से बचाने के लिए हीटर लगाए गए हैं।

surat
2/3

चिडिय़ाघर के प्राणियों को सर्दी से बचाने के लिए प्रशासन तमाम उपाय करने लगा है।

surat
3/3

तापमान गिरने के साथ चल रही हवा के चलते लोग अब गर्म कपड़ों में नजर आने लगे हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Surat / चिडिय़ाघर में प्राणियों को सर्दी से बचाने के लिए किए जा रहे हैं उपाय

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.