– शहर का तापमान 17 डिग्री पर पहुंचा, ठंडी हवा के चलते होने लगा सर्दी का एहसास
सूरत•Dec 18, 2019 / 08:10 pm•
Divyesh Kumar Sondarva
सर्दी का असर प्राणियों पर भी नजर आने लगा है। शहर के चिडिय़ाघर में प्राणियों को ठंड से बचाने के लिए हीटर लगाए गए हैं।
चिडिय़ाघर के प्राणियों को सर्दी से बचाने के लिए प्रशासन तमाम उपाय करने लगा है।
तापमान गिरने के साथ चल रही हवा के चलते लोग अब गर्म कपड़ों में नजर आने लगे हैं।
Hindi News / Photo Gallery / Surat / चिडिय़ाघर में प्राणियों को सर्दी से बचाने के लिए किए जा रहे हैं उपाय