-35वां महाशिवरात्रि अनुष्ठान महाशिवरात्रि अनुष्ठान के बारे में कथाकार बटुक व्यास ने बताया कि यह 35वां महाशिवरात्रि अनुष्ठान है और 11 ईंच से सवा 35 फीट ऊंचे रुद्राक्ष महाशिवलिंग का निर्माण सम्पन्न हो चुका है। सवा 35 फीट ऊंचा महाशिवलिंग का निर्माण 30 लाख रुद्राक्ष से गतवर्ष भुज में किया गया था और इससे पहले सूरत में दो बार, राजस्थान के चित्तोडग़ढ़, किशनगढ़ व ओसियां, मुंबई, ऋषिकेश आदि स्थलों पर भी अनुष्ठान किया जा चुका है।