सूरत

MAHASHIVRATRI: नौ लाख रुद्राक्ष से बना सवा पंद्रह फीट ऊंचा शिवलिंग

-सोमवार से प्रारम्भ हो जाएगा पलसाना के निकट एना गांव में महोत्सव, शिवमहापुराण कथा व महारुद्र यज्ञ के भी होंगे आयोजन

सूरतFeb 19, 2022 / 08:21 pm

Dinesh Bhardwaj

MAHASHIVRATRI: नौ लाख रुद्राक्ष से बना सवा पंद्रह फीट ऊंचा शिवलिंग

सूरत. देवाधिदेव भगवान महादेव के महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में पलसाना-बारडोली रोड पर नौ लाख रुद्राक्ष से सवा फीट ऊंचा रुद्राक्ष शिवलिंग बनकर तैयार हो गया है। सोमवार से यहां पर शिवमहापुराण कथा, महारुद्र यज्ञ, रुद्राक्ष महाशिवलिंग दर्शन आदि धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाएगी।
आयोजन के संबंध में रुद्राक्ष विशेषज्ञ बटुक व्यास ने बताया कि आयोजन स्थल एना गांव स्थित कामेश्वर महादेव मंदिर से पोथीयात्रा की शुरुआत सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे की जाएगी। यात्रा में मुख्य यजमान नीलेश छगन पटेल समेत अन्य श्रद्धालु बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे। पोथीयात्रा आयोजन स्थल पर पहुंचने के बाद नौ लाख से निर्मित सवा पंद्रह फीट ऊंचे रुद्राक्ष महाशिवलिंग दर्शन के लिए अनावरित किए जाएंगे। आयोजन स्थल पर प्रतिदिन सुबह साढ़े आठ बजे महारुद्र यज्ञ व दोपहर ढाई बजे से शिवमहापुराण कथा के आयोजन किए जाएंगे। रुद्राक्ष महाशिवलिंग दर्शन-अभिषेक का लाभ श्रद्धालु एक मार्च तक प्रतिदिन सुबह आठ बजे से उठा सकेंगे।
-सूरत में भी दो बार निर्माण

महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में सूरत में भी दो बार सिटीलाइट स्थित अणुव्रतद्वार के पास व पार्ले पोइंट के पास रुद्राक्ष महाशिवलिंग का निर्माण व महोत्सव का आयोजन किया जा चुका है। इसके अलावा रुद्राक्ष विशेषज्ञ बटुक व्यास ने धरमपुर, मुंबई, वापी, जोधपुर, सोमनाथ, अहमदाबाद, भुज आदि शहरों में भी रुद्राक्ष महाशिवलिंग महोत्सव के आयोजन किए हैं।

माता वैष्णोदेवी दर्शन यात्रा आज

सूरत. झूलेलाल सिंधु सेवा यात्रा समिति की ओर से माता वैष्णोदेवी दर्शन यात्रा विशेष ट्रेन रविवार को उधना रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। यात्रा के दौरान 1500 से ज्यादा यात्री शामिल रहेंगे और माता वैष्णोदेवी दर्शन के बाद अमृतसर स्वर्णमंदिर दर्शन कर लौटेंगे। विशेष ट्रेन रविवार रात साढ़े ग्यारह बजे उधना रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और हरी झंडी दिखाने के लिए गुरुजी दिनेश लसिप्सवाला, वासुदेव गोपलानी, शोभाराम गुलाबवानी, गुरमुख कुंगवानी, अनिल गोपलानी, नानकराम खट्टर समेत अन्य लोग मौजूद रहेंगे।

Hindi News / Surat / MAHASHIVRATRI: नौ लाख रुद्राक्ष से बना सवा पंद्रह फीट ऊंचा शिवलिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.