-सूरत में भी दो बार निर्माण महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में सूरत में भी दो बार सिटीलाइट स्थित अणुव्रतद्वार के पास व पार्ले पोइंट के पास रुद्राक्ष महाशिवलिंग का निर्माण व महोत्सव का आयोजन किया जा चुका है। इसके अलावा रुद्राक्ष विशेषज्ञ बटुक व्यास ने धरमपुर, मुंबई, वापी, जोधपुर, सोमनाथ, अहमदाबाद, भुज आदि शहरों में भी रुद्राक्ष महाशिवलिंग महोत्सव के आयोजन किए हैं।
माता वैष्णोदेवी दर्शन यात्रा आज
माता वैष्णोदेवी दर्शन यात्रा आज
सूरत. झूलेलाल सिंधु सेवा यात्रा समिति की ओर से माता वैष्णोदेवी दर्शन यात्रा विशेष ट्रेन रविवार को उधना रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। यात्रा के दौरान 1500 से ज्यादा यात्री शामिल रहेंगे और माता वैष्णोदेवी दर्शन के बाद अमृतसर स्वर्णमंदिर दर्शन कर लौटेंगे। विशेष ट्रेन रविवार रात साढ़े ग्यारह बजे उधना रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और हरी झंडी दिखाने के लिए गुरुजी दिनेश लसिप्सवाला, वासुदेव गोपलानी, शोभाराम गुलाबवानी, गुरमुख कुंगवानी, अनिल गोपलानी, नानकराम खट्टर समेत अन्य लोग मौजूद रहेंगे।