इसकी विशेषता यह रही कि इसमें एचआईवी पीडि़त बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। महाराष्ट्र के लातूर में सेवालय- हैप्पी इंडियन विलेज संस्था से जुड़े बच्चों के ग्रुप ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां पेश कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संस्था संस्थापक रवि ने एचआईवी पीडित और अनाथ बच्चों के लिए इसका गठन किया है। वीआईए में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जमा हुई पांच लाख 11 हजार 111 रुपए की राशि इन बच्चों की मदद के लिए दान की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की अध्यक्ष मंगल कोलवडेकर, संध्या देवगुडे, सुनीता आसवा, श्रद्धा कदम, सविता शेलके समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने सक्रिय योगदान दिया।
आरपीएफ हेड कांस्टेबल सम्मानित वापी. गत महीने वापी स्टेशन पर यात्री का मोबाइल फोन छीनकर भाग रहे चोर को दौड़ाकर पकडऩे वाले आरपीएफ हेड कांस्टेबल को पश्चिम रेलवे के महानिरीक्षक द्वारा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया है। आरपीएफ की ओर से बताया गया कि 13 जनवरी को विवेक एक्सप्रेस के यात्री का मोबाइल छीनकर भाग रहे चोर को ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल एलिस गामित ने दौड़ाकर पकड लिया था। उसे बाद में जीआरपी को सौंपा गया था। आरोपी से पूछताछ में चोरी के कई मामलों का खुलासा हुआ था। इस कार्य के लिए पश्चिम रेलवे के महानिरीक्षक ने प्रमाणपत्र देकर कांस्टेबल की सराहना की। शनिवार को वापी स्टेशन पर आईजी द्वारा भेजे प्रमाणपत्र को पीआई विनोद यादव ने कांस्टेबल को सौंपा।