सूरत

लोकल क्राइम ब्रांच भी आई हरकत में

अंकलेश्वर हाइवे से पुलिस ने पकड़ा गोदाम, भरुच में बायोडीजल के गैर कानूनी व्यापार के खिलाफ गांधीनगर सीआईडी के छापे के बाद हुई सक्रिय

सूरतAug 07, 2021 / 05:44 pm

विनीत शर्मा

बैग में शव के टुकड़े भरकर नाले में फेंका

भरुच. भरुच में बायोडीजल के गैर कानूनी व्यापार के खिलाफ गांधीनगर सीआईडी की छापेमारी के बाद लोकल क्राइम ब्रांच भी हरकत में आ गई। शनिवार को लोकल क्राइम ब्रांच की टीम ने अंकलेश्वर हाइवे पर छापा मारकर एक गोदाम के खिलाफ कार्रवाई की।
अंकलेश्वर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर बाकरोल ब्रिज के पास गोदाम से 7.15 लाख रुपये का 11000 लीटर बायोडीजल का जत्था जब्त किया गया। मूल उत्तरप्रदेश व राजस्थान के रहने वाले चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। लोकल क्राइम ब्रांच की टीम ने छापे के समय तहसीलदार के साथ एफएसएल, बाट माप विभाग व फूड एंड ड्रग विभाग के अधिकारियों को भी अपने साथ रखा था। भरुच में पालेज-नबीपुर हाइवे पर दो दिन पूर्व गांधीनगर सीआईडी क्राईम ब्रांच की टीम नेे छापा मारकर 19 लाख रुपए के गैर कानूनी बायोडीजल का जत्था जब्त किया था। इसके बाद शनिवार को लोकल क्राइम ब्रांच की नींद खुली।
पहले से थी नजर

जिले में गैर कानूनी रुप से बायोडीजल बेचने व संग्रह करने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही थी। अंकलेश्वर में बाकरोल ब्रिज के पास बने गोदाम में लोहे के दो टैंक से 11000 लीटर बायोडीजल मिला है। इस मामले में विमल कुमार, गोपाल सिंह राजपुरोहित, घनश्याम वर्मा व दिनेश वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
जे.एन. झाला, पुलिस निरीक्षक, लोकल क्राइम ब्रांच भरुच

Hindi News / Surat / लोकल क्राइम ब्रांच भी आई हरकत में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.