सूरत

ACB : जानिए कैसे एक पुलिस वाले ने एसीबी को दो माह तक छकाया ?

surat news : – मोटरसाइकिल छोडऩे के लिए मांगी १५ हजार की घूस – खटोदरा थाने के पुलिसकर्मी समेत दो के खिलाफ मामला दर्ज
– Asked for 15 thousand bribe to leave motorcycleCase filed against two, including policemen of Khatodara police station

सूरतDec 29, 2019 / 10:32 pm

Dinesh M Trivedi

ACB

सूरत. जब्त की गई मोटरसाइकिल छोडऩे के एवज में एक जनें से १५ हजार रुपए की रिश्वत मांगने के संंबंध में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो नवसारी ने खटोदरा थाने के एक पुलिसकर्मी समेत दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ब्यूरो सूत्रों के मुताबिक खटोदरा थाने में तैनात लोकरक्षक दल दिग्विजय सिंह व रिक्शा चालक इमरान शेख ने पीडि़त से रिश्वत मांगी थी। पीडि़त भटार चौराहे अपनी मोटरसाइकिल (जीजे ५ एमई ८४६२) के पास खड़ा था। उस दौरान इमरान उनकी मोटरसाइकिल खटोदरा थाने ले गया और वहां रख दी। १९ अक्टूबर को इमरान ने दिग्विजय सिंह के नाम से मोटरसाइकिल छोडऩे के एवज में १५ हजार रुपए की मांग की थी। इस पर पीडि़त ने ब्यूरो में इसकी शिकायत की। शिकायत की पुष्टी के बाद नवसारी ब्यूरो ने रविवार को इस संबंध में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

रंगे हाथ पकडऩे के प्रयास रहे विफल
इस संबंध में पीडि़त से शिकायत मिलने पर नवसारी एसीबी ब्यूरो ने २० अक्टूबर को दोनों को रिश्वत लेते हुए रंग हाथ पकडऩे के लिए जाल बिछाया लेकिन वे रिश्वत के रुपए लेने के लिए नहीं आए। उसके बाद भी एसीबी ने प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली।

Hindi News / Surat / ACB : जानिए कैसे एक पुलिस वाले ने एसीबी को दो माह तक छकाया ?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.