सूरत

Kidnapping : जांच में 250 से अधिक सीसीटीवी खंगाले, दस हजार से अधिक पोस्टर छपवाकर लगाए

अपहृत हुई बालिका को पंचमहाल से सकुशल मुक्त करवाया
– तीन माह पूर्व हुआ था अपहरण, पांडेसरा पुलिस ने अपहर्ता को भी किया गिरफ्तार,
– The kidnapping took place three months ago, Pandesara police also arrested the kidnapper
– Over 250 CCTVs investigated, got more than ten thousand posters printed

सूरतApr 04, 2021 / 10:38 am

Dinesh M Trivedi

Kidnapping : जांच में 250 से अधिक सीसीटीवी खंगाले, दस हजार से अधिक पोस्टर छपवाकर लगाए

सूरत. पांडेसरा इलाके से करीब तीन माह पूर्व हुए तीन साल की बच्ची के अपहरण का भेद उजागर कर पुलिस ने बच्ची को पंचमहाल से सकुशल मुक्त करवा लिया है तथा उसके अपहर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पुलिस ने करीब 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले और दस हजार से भी अधिक पोस्टर छपवाकर लगवाएं और आखिरकार बच्ची तक पहुंचने में सफलता हासिल की।
पुलिस के मुताबिक, पांडेसरा गोवालक नगर निवासी श्रमिक परिवार की तीन वर्षीय बच्ची का गत 17 जनवरी को अपहरण हो गया था। उनके परिवार का परिचित संजय रावल नाम के युवक कुछ देर खेलने के बहाने उसे ले गया था और फिर लौटकर नहीं आया। बच्ची के पिता से शिकायत मिलने पर पुलिस तलाश में जुट गई। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला बच्ची के पिता पर फिरौती आदि के लिए कोई कॉल भी नहीं आया। पुलिस को संजय का भी कोई ठोस सुराग नहीं मिला। पुलिस ने रेलवे स्टेशनों, बस स्टैण्ड्स, होटलों, हाइवे के रेस्टोरेंट सभी जगह बच्ची के पोस्टर लगवाए और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। संजय कैटरिंग का काम करता था।
इसलिए पुलिस ने शहर के सभी कैटरिंग वालों से भी पूछताछ की। लंबी मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस को मुखबिर से उसकी सूचना मिली। पुलिस ने खेडा के मूल निवासी संजय को कामरेज ब्रिज के नीचे से गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ के आधार पर पंचमहाल जिले के कातोली गांव में रहने वाले उसके रिश्तेदार के यहां से अपहृत बच्ची को भी सकुशल मुक्त करवा लिया।
पुलिस संजय से अपहरण का मकसद जानने में जुटी है, लेकिन वह अभी तक इस बारे में स्पष्ट रूप से कुछ बता नहीं रहा है। वह लगातार पुलिस को अलग-अलग बयान दे रहा है। हालांकि सूत्रों का कहना हैं कि संजय ने पुलिस को बताया है कि उसकी कोई संतान नहीं होने के कारण उसने बच्ची का अपहरण किया था। पुलिस को उसकी बात गले नहीं उतर रही है।

Hindi News / Surat / Kidnapping : जांच में 250 से अधिक सीसीटीवी खंगाले, दस हजार से अधिक पोस्टर छपवाकर लगाए

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.