सूरत

खानदेश एक्सप्रेस कल से भेस्तान में ठहरेगी

यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे की दो ट्रेनों बान्द्रा-भुसावल खानदेश एक्सप्रेस को २८ फरवरी से भेस्तान तथा बान्द्रा-गोरखपुर अंत्योदय…

सूरतFeb 27, 2019 / 12:04 am

मुकेश शर्मा

Khandesh Express to be closed from tomorrow

सूरत।यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे की दो ट्रेनों बान्द्रा-भुसावल खानदेश एक्सप्रेस को २८ फरवरी से भेस्तान तथा बान्द्रा-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस को ३ मार्च से नागदा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव देने का निर्णय किया गया है। यह ठहराव प्रयोगात्मक आधार पर 6 महीनों के लिए दिए गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16 फरवरी को महाराष्ट्र के धुलिया से वीडियो लिंक द्वारा उधना, नंदुरबार और भुसावल स्टेशन से भुसावल-बान्द्रा खानदेश एक्सप्रेस, नंदुरबार-उधना मेमू तथा उधना-पालधी मेमू को झंडी दिखाकर रवाना किया था। सांसद सी.आर. पाटिल ने कार्यक्रम के दौरान खानदेश एक्सप्रेस को भेस्तान स्टेशन पर ठहराव देने की मांग की थी। 19003 बांद्रा-भुसावल खानदेश एक्सप्रेस बांद्रा से प्रत्येक शनिवार, सोमवार और बुधवार को रात ११.50 बजे रवाना होकर नवसारी सुबह ४.१३ बजे पहुंचेगी और ४.१५ बजे रवाना होगी।

यह भेस्तान ४.४३ बजे पहुंचेगी और ४.४५ बजे रवाना होगी। यह बारडोली ५.३९ बजे पहुंचेगी और ५.४१ बजे रवाना होगी। दोपहर 12.00 बजे यह भुसावल पहुंचेगी। वापसी में 19004 भुसावल-बांद्रा खानदेश एक्सप्रेस भुसावल से प्रत्येक रविवार, मंगलवार और गुरुवार को शाम ५.40 बजे रवाना होकर बारडोली रात ११.३५ बजे पहुंचेगी और ११.३७ बजे रवाना होगी।

यह भेस्तान रात १२.४३ बजे पहुंचेगी और १२.४५ बजे रवाना होगी। सुबह 5.05 बजे यह बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। ट्रेन बोरीवली, विरार, पालघर, वलसाड, नवसारी, भेस्तान, बारडोली, नवापुर, नंदुरबार, डोंडाइचा, शिंदखेड़ा, नरडाना, अमलनेर, धरणगांव और जलगांव स्टेशनों पर ठहरेगी।

इसमें एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। इसी तरह २२९२१ बान्द्रा-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस दोपहर २.४० बजे रतलाम, ३.५८ बजे नागदा और शाम ६.३० बजे कोटा पहुंचेगी। वापसी में २२९२२ गोरखपुर-बान्द्रा अंत्योदय एक्सप्रेस रात एक बजे कोटा, सुबह ५.१३ बजे नागदा और ५.५५ बजे रतलाम पहुंचेगी।

Hindi News / Surat / खानदेश एक्सप्रेस कल से भेस्तान में ठहरेगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.