सूरत

KARWA CHAUTH NEWS: चांद को देखेगी हाथ वो जोड़ेगी, करवा चौथ का व्रत खोलेगी…

– महाव्रत की पूर्व संध्या पर महाराजा अग्रसेन भवन में जमा मेले सा माहौल, महिलाओं ने हाथों में सजाई मेहंदी
 

सूरतOct 31, 2023 / 08:25 pm

Dinesh Bhardwaj

KARWA CHAUTH NEWS: चांद को देखेगी हाथ वो जोड़ेगी, करवा चौथ का व्रत खोलेगी…

सूरत. करवा चौथ महाव्रत की पूर्व संध्या के मौके पर मंगलवार को शहर में विभिन्न समाज व संगठनों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं, सुहागिन महिलाएं दाम्पत्य जीवन सुखी, समृद्ध और चिरकाल रखने की कामना के साथ करवा चौथ महाव्रत बुधवार को हर्षोल्लास से मनाएगी। इस दौरान सुबह से ही वे शिव-पार्वती की पूजा, सत्यवान-सावित्री की कथा, गीत-नृत्य, चंद्रदर्शन समेत विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रिय रहेगी।
कार्तिक कृष्ण चतुर्थी के मौके पर मनाए जाने वाले करवा चौथ महाव्रत पर बुधवार को व्रती महिलाएं अपने पति के दीर्घायु एवं सुखी दाम्पत्य जीवन की मंगल कामना मां पार्वती एवं भगवान महादेव से करेगी। इस दौरान वे सती सावित्री के समान अखंड सुहाग प्राप्ति की प्रार्थना भगवान से करेगी। महाव्रत के मौके पर घरों में चौथ माता की चौकी पर सिंदुर, बिंदी, कंघा, शीशा, चुड़ी आदि श्रृंगार की आकृतियों की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। उसके बाद सामूहिक रूप से बड़ी-बुजुर्ग महिलाएं शिव-पार्वती, सत्यवान-सावित्री की कथा सहित अन्य कहानियों का श्रवण उपस्थित अन्य महिलाओं को कराएगी। रात्रि में चंद्रोदय के बाद सभी व्रतधारी महिलाएं चंद्रदेव के दर्शन और बाद में अघ्र्य अर्पित कर पूजा करेगी।
– साइकिल सवार से जमा मेले का माहौल :

सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के द्वारका हॉल में मंगलवार शाम करवा चौथ महाव्रत की पूर्व संध्या पर गांव-देहात के मेले के बीच त्योहार मनाया गया। कार्यक्रम की आयोजिका प्रेमा गुप्ता ने बताया कि सुहागिनों के बड़े त्योहार करवा चौथ के मौके पर सजी-संवरी महिलाओं ने पहले मेहंदी सेलिब्रेशन में भाग लिया। इस दौरान कई नई-पुरानी फिल्मों के विशेष प्रसंग की आकर्षक प्रस्तुति के साथ महिलाओं ने रोचक गेम में भाग लिया। वहीं, बाद में मेले के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में सजी-संवरी महिलाएं मौजूद रही।
– सामूहिक रूप से सजाई हाथों में मेहंदी :

करवा चौथ महाव्रत की पूर्व संध्या पर मंगलवार को वेसू स्थित ग्रीन वैली सोसायटी महिला परिवार की ओर से मेहंदी उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परिवार की सदस्य महिलाओं ने सज-धजकर उत्सव में भाग लिया और हाथों में मेहंदी रचाई। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। वहीं, करवा चौथ महाव्रत के उपलक्ष में मंगलवार को शहर में विभिन्न समाज व संगठनों की महिला इकाइयों की ओर से सामूहिक पूजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि के आयोजन किए जाएंगे। इस दौरान भटार स्थित श्रीराम मंदिर, पार्ले प्वॉइंट स्थित श्रीराधाकृष्ण मंदिर समेत अन्य स्थलों पर कार्यक्रम होंगे।

Hindi News / Surat / KARWA CHAUTH NEWS: चांद को देखेगी हाथ वो जोड़ेगी, करवा चौथ का व्रत खोलेगी…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.