सूत्रों का कहना है कि सालाना तीन सौ करोड़ रुपए का टर्न ओवर करने वाले जनरल ग्रुप के लेनदेन को लेकर आयकर विभाग को कुछ इनपुट मिले थे। जिनके आधार पर आयकर विभाग ने उद्योगपति उमर जनरल के गोराट रोड स्थित बंगले, चौकबाजार माचिस वाला गली में स्थित कार्यालय, मांडवी स्थित टेक्सटाइल मैन्युफेक्चुरिंग यूनिट समेत अन्य ठिकानों पर छापे मार कर सर्वे व सर्च कार्रवाई शुरू की।
मंगलवार दोपहर तक दस ठिकानों पर सर्च कार्रवाई खत्म हो गई। बताया जाता है कि इन ठिकानों से एक्सपोर्ट के साथ साथ रीयल एस्टेट में निवेश से जुड़े कई दस्तावेज जब्त किए है। शेष पांच स्थानों पर शाम कार्रवाई जारी थी। आयकर विभाग द्वारा अभी इस संबंद में कोई अधिकृत खुलासा नहीं किया गया है।
इस कार्रवाई के चलते जनरल ग्रुप से लेनदेन करने वाले कपड़ा कारोबारियों में खलबली मच गई हैं। यहां उल्लेखनीय है कि शहर के पोश इलाकों में से गौराट रोड पर दस साल बाद आयकर विभाग द्वारा छापे की कार्रवाई की गई है।
————–