सूरत

IT RAID IN SURAT : जनरल ग्रुप के 15 ठिकानों पर आयकर के छापे

– 10 ठिकानों पर सर्च खत्म, शेष 5 पर जांच जारी

सूरतFeb 08, 2023 / 12:12 pm

Dinesh M Trivedi

IT RAID IN SURAT : जनरल ग्रुप के 15 ठिकानों पर आयकर के छापे

सूरत. कपड़ा उद्योग से जुड़े जनरल ग्रुप के पन्द्रह ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा छापे मार कर सर्वे व सर्च शुरू की गई है। इनमें से दस ठिकानों पर सर्च खत्म हो गई हंै, जबकि शेष पांच ठिकानों पर जांच जारी हैं। आयकर विभाग ने कई दस्तावेज भी जब्त किए है, जिनकी पड़ताल की जा रही है।
सूत्रों का कहना है कि सालाना तीन सौ करोड़ रुपए का टर्न ओवर करने वाले जनरल ग्रुप के लेनदेन को लेकर आयकर विभाग को कुछ इनपुट मिले थे। जिनके आधार पर आयकर विभाग ने उद्योगपति उमर जनरल के गोराट रोड स्थित बंगले, चौकबाजार माचिस वाला गली में स्थित कार्यालय, मांडवी स्थित टेक्सटाइल मैन्युफेक्चुरिंग यूनिट समेत अन्य ठिकानों पर छापे मार कर सर्वे व सर्च कार्रवाई शुरू की।
मंगलवार दोपहर तक दस ठिकानों पर सर्च कार्रवाई खत्म हो गई। बताया जाता है कि इन ठिकानों से एक्सपोर्ट के साथ साथ रीयल एस्टेट में निवेश से जुड़े कई दस्तावेज जब्त किए है। शेष पांच स्थानों पर शाम कार्रवाई जारी थी। आयकर विभाग द्वारा अभी इस संबंद में कोई अधिकृत खुलासा नहीं किया गया है।
इस कार्रवाई के चलते जनरल ग्रुप से लेनदेन करने वाले कपड़ा कारोबारियों में खलबली मच गई हैं। यहां उल्लेखनीय है कि शहर के पोश इलाकों में से गौराट रोड पर दस साल बाद आयकर विभाग द्वारा छापे की कार्रवाई की गई है।
————–

Hindi News / Surat / IT RAID IN SURAT : जनरल ग्रुप के 15 ठिकानों पर आयकर के छापे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.