सूरत

Gujarat/ बैंकर्स ग्रुप के सूरत और वडोदरा के अस्पतालों में आयकर विभाग का छापा

निजी अस्पतालों के संचालकों में मचा हड़कंप, 100 से अधिक अधिकारियों की टीम ने एक साथ वडोदरा और सूरत की अस्पतालें और डॉक्टर के निवास पर शुरू की कार्रवाई, कंप्यूटर, दस्तावेजों की जांच

सूरतJun 08, 2022 / 10:12 pm

Sandip Kumar N Pateel

Gujarat/ बैंकर्स ग्रुप के सूरत और वडोदरा के अस्पतालों में आयकर विभाग का छापा

File image

सूरत। कोरोना काल में मरीजों से चलाई गई लूट को लेकर अब निजी अस्पतालें आयकर विभाग की रडार पर है। बुधवार को आयकर विभाग ने वडोदरा और सूरत में एक साथ बैंकर्स ग्रुप के अस्पतालों में छापा मारकर जांच शुरू की। आयकर विभाग की कार्रवाई से निजी अस्पतालों के संचालकों में हड़कंप मच गया है।
वडोदरा निवासी डॉ.दर्शन बैंकर के वडोदरा के पादरा रोड़, मांजलपुर और वारसिया रिंगरोड पर बैंकर्स अस्पतालें हैं। वहीं एक अस्पताल सूरत के उमरा क्षेत्र में भी है। बुधवार सुबह करीब 100 अधिकारियों की टीम ने एक साथ वडोदरा और सूरत के अस्पतालों में छापा मारा और जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि टीम ने डॉ.दर्शन बैंकर के निवास स्थान तथा पर भी जांच कार्रवाई शुरू की। बड़े पैमाने पर आयकर विभाग की कार्रवाई से निजी अस्पतालों के संचालकों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि बैंकर्स ग्रुप के अस्पतालों से अधिकारियों ने कंप्यूटर, हार्ड ***** और बड़े पैमाने पर दस्तावेज जब्त किए हैं। रात तक सभी जगह पर कार्रवाई जारी रही। दस्तावेजों की जांच के बाद बड़े पैमाने पर काले धन का खुलासा होने की संभावना अधिकारियों ने व्यक्त की है।
गौरतलब है कि कोरोना काल में राज्य सरकार की ओर से कोरोना के मरीजों से वसूले जाने वाले चार्ज तय किए थे। इसके बावजूद निजी अस्पतालों ने मनमाने तरीके से चार्ज वसूलने के भी आरोप लगे थे।
कोरोना काल में बैंक लोन चुकाया

बताया जा रहा है कि बैंकर्स ग्रुप ने अस्पतालों के लिए बैंकों से बड़े पैमाने पर ऋण लिया था। बताया जा रहा है कि कोरोना काल में ग्रुप ने बैंकों का पूरा ऋण चुका दिया, जिसे लेकर भी चर्चा हो रही थी और आयकर विभाग इसे लेकर भी जांच कर रह रही थी।

Hindi News / Surat / Gujarat/ बैंकर्स ग्रुप के सूरत और वडोदरा के अस्पतालों में आयकर विभाग का छापा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.