सूरत

HIV INJACTION CASE : ‘मेरी नहीं हुई तो किसी की नहीं होने दूंगा’

– मित्र के जरिए हासिल किया था एचआईवी संक्रमित रक्त का इंजेक्शन

सूरतDec 28, 2022 / 02:35 pm

Dinesh M Trivedi

HIV INJACTION CASE : ‘मेरी नहीं हुई तो किसी की नहीं होने दूंगा’

सूरत. पूर्व पत्नी को संदिग्ध हालात में इंजेक्शन लगाने के मामले में पकड़े गए शंकर कामले ने पुलिस पूछताछ में इंजेक्शन में मौजूद रक्त एचआईवी संक्रमित होने की बात कबूल की है। प्राथमिक पूछताछ में उसने रांदेर पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने उसे धोखा दिया था। इसलिए वह उससे बदला लेना चाहता था।
वह चाहता था कि अगर वह उसकी नहीं हुई तो और किसी भी ना हो पाए। इसलिए उसने उसे एचआईवी पॉजिटिव करने की साजिश रची। उसने अपने एक मित्र के जरिए न्यू सिविल अस्पताल से एचआईवी संक्रमित रक्त का इंजेक्शन हासिल किया। उसके बाद साजिश के तहत 24 दिसम्बर को उसे बच्चों को देखने के बहाने मिलने के लिए बुलाया।
फिर उसे मोटरसाइकिल पर अलग अलग जगह घुमाया, बच्चों व उसके लिए कपड़े भी खरीदे। फिर शाम के समय उसे रांदेर कोटियाक नगर में सुनसान जगह पर ले गया। वहां पर उसने जबरदस्ती करने की कोशिश की और उसे इंजेक्शन लगा दिया। तबीयत बिगडऩे पर पीडि़त को अस्पताल में भर्ती किया।
उसने रांदेर पुलिस थाने में शंकर कामले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई। पुलिस ने शंकर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शंकर के मित्र का पता लगाने के लिए उसे मंगलवार को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया हैं। वहीं इंजेक्शन को फोरेन्सिक जांच के लिए भेज दिया है।टीवी पर क्राइम सीरीयल देख कर रची थी साजिश
पुलिस ने बताया कि शंकर ने पीडि़ता से पन्द्रह साल पूर्व प्रेम विवाह किया था। वह पीडि़ता चरित्र पर शक करता था। उसके शक करने की वजह से पीडि़ता ने उससे तलाक ले लिया था। शंकर ने बताया कि क्राइम पेट्रोल समेत टीवी पर उसने कई क्राइम सीरीयल देखे थे। उन्हीं से उसे पत्नी को एचआईवी संक्रमित करने का विचार आया और उसने साजिश रची।
—————————-

उन गांव के दो मकानों से 3.55 लाख सामान चोरी

सूरत. उन गांव तिरुपति नगर में दो मकानों के ताले तोड़ कर चोर 3.55 लाख रुपए का सामान चुरा कर ले गए। पुलिस के मुताबिक चोरी आमेना अपार्टमेंट निवासी चिकित्सक इमरान शेख व उनके पड़ोसी युनूस खत्री के यहां हुई।
गत 23 दिसम्बर की रात में किसी समय चोरों ने दोनों घरों के ताले तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और नकदी व सोने-चांदी के जेवर चुरा कर फरार हो गए। घटना की खबर मिलने पर सोमवार को इमरान शेख ने सचिन जीआइडीसी पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई।
——————————————

Hindi News / Surat / HIV INJACTION CASE : ‘मेरी नहीं हुई तो किसी की नहीं होने दूंगा’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.