सूरत

ऐसे होगी किसानों की आमदनी दोगुनी

बारडोली मे किसान कल्याण महोत्सव शुरू

सूरतMay 02, 2018 / 11:24 pm

विनीत शर्मा

बारडोली. केंद्र और राज्य सरकार द्वारा आयोजित ग्राम स्वराज अभियान के तहत खेडुत तालीम केंद्र बारडोली मे जिला स्तर के किसान कल्याण महोत्सव 2018 की शुरुआत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी समेत अन्य नेताओं ने की।
समारोह में वाघाणी ने कहा कि कृषि उत्पादन खर्च में कटौती हो और पैदावार दोगुनी हो, इसके लिए किसानों को आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना चाहिए। किसानों को समृद्ध बनाने के लिए राज्य और केंद्र सरकार प्रयास कर रही है। साल 2022 तक देश के किसानों की आय दोगुनी हो, इसके लिए प्रधानमंत्री के द्वारा विभिन्न कृषि से जुड़ी योजनाए अमल मे लाई जा रही है। देश की बढ़ रही आबादी की जरूरते पूरी करने के लिए फसल उत्पादन मे बढ़ोतरी करनी जरूरी है।
जिले मे एक हजार करोड़ के खर्च से पिछले पांच साल मे कैनाल का नवीनीकरण, 550 करोड़ रुपए की लागत से उद्वहन सिंचाई योजना और 450 करोड़ की लागत से करजण डेम आधारित सिंचाई योजना जैसी कई योजनाओं के द्वारा किसानों की आय बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे है । उन्होंने सभी को पानी का विवेकपूर्ण तरीके से उपयोग कर सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सुजलाम सुफलाम जल अभियान से जुडऩे का आह्वान किया।
सूरत जिला पंचायत प्रमुख सुरेश पटेल ने कहा कि राज्य सरकार ने पशुओं के कल्याण के लिए भी कई योजनाए शुरू की है। जिसमे पशुओ के दांत, मोतिया बिन्द के ऑपरेशन, हॉस्टल की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इस अवसर पर रामपुरा के प्रगतिशील किसान अतुल पटेल ने मिर्ची की खेती के अनुभव को लोगों के समक्ष रखा।
इन्हें किया सम्मानित

किसान कल्याण महोत्सव मे सब्जी की खेती के लिए राजवाड गांव के किसान रंछी चौधरी, बैंगन की खेती के लिए काटी फलिया मढ़ी निवासी जयेश चौधरी, भिंडी की खेती के लिए वांकानेर गांव की महिला किसान भीखी पटेल, धान की खेती के लिए उवा गांव के योगेश पटेल और पशुपालन के लिए पारडी (वांकानेर) की गीता चौधरी को बेस्ट आत्मा फार्मर्स एवॉर्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी ने बारडोली के स्वराज आश्रम और सरदार स्मारक अस्पताल का दौरा भी किया।

Hindi News / Surat / ऐसे होगी किसानों की आमदनी दोगुनी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.