शराब के नशे में धुत युवक 70 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया
सूरत•Dec 16, 2019 / 07:25 pm•
Divyesh Kumar Sondarva
दिनेश काना (35) रविवार सुबह शराब पीने के बाद पास के 70 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया।
उसे ऊपर चढ़ा देख भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई। लोग उसे नीचे उतरने के लिए कहने लगे, लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी और ड्रामा करता रहा।
Hindi News / Photo Gallery / Surat / 70 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर देखने को मिला हाइ वॉल्टेज ड्रामा